चमोली: श्री बद्रीनाथ धाम मन्दिर परिसर में वीडियोग्राफी और रील्स बनाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले 37 लोगों पर चमोली पुलिस ने चालान काटकर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, इन श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए थे। यह मंदिर प्रबंधन द्वारा तय किए गए नियमों का उल्लंघन है।
पुलिस ने इन लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें हिदायत दी है कि वे दोबारा ऐसा न करें।
श्री बद्रीनाथ धाम मन्दिर एक पवित्र धार्मिक स्थल है। मंदिर परिसर में शांति और भक्ति बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस और मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे मंदिर परिसर में शांति और भक्ति बनाए रखने में सहयोग करें। नियमों का उल्लंघन न करें और वीडियोग्राफी और रील्स बनाने से बचें।
https://x.com/uttarakhandcops/status/1793662250064171371