Saturday, September 7, 2024
Homeराज्यउत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को मिलेगा ₹62,000 का लाभ,...

उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को मिलेगा ₹62,000 का लाभ, आवेदन शुरू

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना के तहत, राज्य में बेटियों के जन्म और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत, कन्या जन्म पर ₹11,000 और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को ₹51,000 की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाती है। यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता बेटियों की शिक्षा और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई नंदा गौरा योजना बेटियों के शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करेगी। योजना का लक्ष्य प्रदेश में लिंगभेद को कम करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

आप को बता दे की नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन शुरू हो गया हैं। आप अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप www.nandagaurauk.in में जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 हैं। 30 नवंबर से पैहले आप को आवेदन करना होगा।

उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को मिलेगा ₹62,000 का लाभ, आवेदन शुरू

नंदा गौरा योजना के लिए पात्रता:

  • उत्तराखंड की मूल निवासी हो
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से कम हो
  • पहली दो बेटियों के लिए ही योजना का लाभ मिलेगा

आवेदन के लिए अनिवार्य दस्तावेज

कन्या के जन्म पर आवश्यक दस्तावेज:-

  1. कन्या शिशु की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  2. माता / पिता / अभिभावक के हस्ताक्षर
  3. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  4. परिवार रजिस्टर की नकल या सभासद/पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड की प्रति
  6. संस्थागत प्रसव का प्रमाण पत्र (यदि हो)
  7. जन्म पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. माता और पिता / अभिभावक का आधार कार्ड
  10. नगरीय / ग्रामीण स्थानीय निकाय द्वारा दिया गया गृह कर या किराया समझौते के कागजात (यदि गृह कर उपलब्ध नहीं है तो, ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा गृह कर ना देने का प्रमाण पत्र)
  11. माता और पिता / अभिभावक का पैन कार्ड
  12. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र (यहां से डाउनलोड करें)
  13. मातृशिशु प्रतिरक्षण / एम०सी० पी० (टीकाकरण) कार्ड
  14. परिवार के समस्त सदस्यों के बैंक पासबुक की प्रति एवं विगत 01 वर्ष के बैंक स्टेटमैन्ट की प्रति
  15. सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) में परिवार की स्थिति के आंकलन की प्रति (यदि उपलब्ध हो)
  16. शपथ पत्र (यहां से डाउनलोड करें) – यह घोषणा करते हुए कि यह लाभ आपकी पहली/दूसरी पुत्री के लिए लिया जा रहा है, और आपने सभी जानकारी सही ढंग से दी है।
  17. परिवार के विगत 03 बार के बिजली के बिलों की प्रति तथा विगत 01 बार के पानी के बिल की प्रति (यदि कनेक्शन नहीं है, तो शपथ पत्र में उल्लेख करें)।
Best Taxi Services in haldwani

इसे पढ़े : गागरी गोल – जब गागरी में आये गोलू देवता और कहलाये गागरी गोल।

बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर

योजना के तहत ₹51,000 की धनराशि प्राप्त करने के लिए, 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

छात्रा:

  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

शैक्षिक दस्तावेज:

  • हाईस्कूल का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय/अन्य शिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए: स्व-प्रमाणित अंकपत्र की छायाप्रति
  • उच्च शिक्षा में दाखिले का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • प्रधानाचार्य द्वारा जारी कक्षा 12 उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र (केवल संस्थागत छात्राओं के लिए) (यहां से डाउनलोड करें)
  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय/अन्य शिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए: स्व-प्रमाणित अंकपत्र की छायाप्रति
  • निजी विद्यालयों की छात्राओं के लिए (RTE के तहत पंजीकृत): प्रमाण पत्र (यहां से डाउनलोड करें)

अन्य दस्तावेज:

  • माता-पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर
  • छात्रा और माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
  • छात्रा और माता-पिता/अभिभावक का पैन कार्ड
  • छात्रा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • नगरीय/ग्रामीण स्थानीय निकाय द्वारा गृह कर या किराया समझौता
  • गृह कर उपलब्ध न होने पर: ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा गृह कर न देने का प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

  • परिवार रजिस्टर की नकल या सभासद/पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र, और राशन कार्ड की प्रति (बालिका का नाम राशन कार्ड में होना अनिवार्य)
  • सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) में परिवार की स्थिति का आकलन (यदि उपलब्ध हो)
  • परिवार के विगत 03 बार के बिजली बिलों की प्रति और विगत 01 बार के पानी के बिल की प्रति (कनेक्शन न होने पर शपथ पत्र में उल्लेख करें)
  • शपथ पत्र (यहां से डाउनलोड करें) – यह घोषणा करते हुए कि यह लाभ आपकी पहली/दूसरी पुत्री के लिए लिया जा रहा है, आप अविवाहित हैं, और आपने सभी जानकारी सही ढंग से दी है।
  • लाभार्थी छात्रा की बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • परिवार के सभी सदस्यों के बैंक पासबुक की प्रति और विगत 01 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र (यहां से डाउनलोड करें)

इसे पढ़े : माँ बाल सुंदरी मंदिर जिसका जीर्णोद्वार स्वयं मंदिरों को तोड़ने वाले क्रूर शाशक औरंगजेब ने करवाया था।

नंदा गौरा योजना योजना के लाभ:

बेटियों के जन्म और शिक्षा को प्रोत्साहन: इस योजना से बेटियों के जन्म और शिक्षा को प्रोत्साहन मिलता है, जिससे लिंगानुपात में सुधार करने में मदद मिल सकती है।
लिंगभेद में कमी: यह योजना बेटे और बेटी के बीच शिक्षा और अवसरों में असमानता को कम करने में मदद करती है।
महिला सशक्तिकरण: यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें समाज में समान दर्जा प्राप्त करने में मदद करती है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments