देहरादून: प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने लगे हैं, जिसका शुभारंभ सोमवार से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने किया। इस मीटर को लगाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को वर्तमान दरों में चार प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इस मीटर को लगने पर बिजली के बिल की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल की तरह इसे रिचार्ज किया जाएगा। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार प्रदेश में 15 लाख 84 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान में 59,212 ट्रांसफार्मर और 2,602 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है।
UPCL के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया, यह योजना उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने पर मोबाइल की तर्ज पर बिजली का भी रिचार्ज होगा। बिलों की समस्या दूर हो जाएगी। इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा और बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री धामी ने जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों से की अपील