कोरोना महामारी की दूसरी लहर में, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बीच , लोगों को कोरोना टेस्ट कराने में काफी परेशानियां हो रही हैं। देश तथा उत्तराखंड में जांच सेंपल का बैकलॉग बढ़ता ही जा रहा है। इन्ही परेशानियों को कम करने के लिए , भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) ने बुधवार ( 19.05.2021) को घर मे ही कोरोना जांच किट कोविसेल्फ़ किट और कोविड-19 OTC एंटीजन LF ,दो ऐसी टेस्ट किट हैं जिन्हें भारत में मान्यता दी है।
पुणे कि my lab को यह किट बनाने व बितरण की परमिशन दी गई है। इस कीट से अब कोई भी, अपने घर मे ही खुद या अपने परिवार जनों का कोरोना टेस्ट कर सकता है। कोविसेल्फ़ नामक टेस्ट किट एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (RAT) किट है। घर पर कोरोना टेस्ट को मंजूरी के साथ साथ, भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) ने एक गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में इस किट को प्रयोग करने के सारे दिशानिर्देश दिए गए हैं। आइये जानते है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
कोरोना संक्रमित है या नही, इसकी जांच के लिए आपको अब लैब जाने की जरूरत नही, भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) के अनुसार अब आप महज 250 रुपये खर्च करके, स्वंय ही कोरोना की जांच कर सकते हैं।
𝐈𝐂𝐌𝐑 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐀𝐝𝐯𝐢𝐬𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃-𝟏𝟗 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐑𝐚𝐩𝐢𝐝 𝐀𝐧𝐭𝐢𝐠𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 (𝐑𝐀𝐓𝐬). For more details visit https://t.co/dI1pqvXAsZ @PMOIndia #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/membV3hPbX
— ICMR (@ICMRDELHI) May 19, 2021
कोविसेल्फ़ किट से 2 मिनट में होगी जांच और 15 मिनट में आएगा रिजल्ट
भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) के अनुसार इस किट से जांच करने के लिए मात्र 2 मिनट लगेंगे, और टेस्ट का रिजल्ट 15 मिनट में आएगा।भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) के अनुसार इस सेल्फ टेस्ट किट से कोरोना संक्रमित आने RTPCR कराने की जरूरत नही है। उसे संक्रमण के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करना होगा।
कोविसेल्फ़ , सेल्फ टेस्ट किट का प्रयोग कौन कर सकता है
भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) के अनुसार , कोविसेल्फ़ सेल्फ टेस्ट किट का प्रयोग केवल उन लोगो को करना चाहिए, जिनमे कोरोनो के लक्षण हों या किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हों। इस किट का बेवजह , बिना सोचे समझे नही करना चाहिए । भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) ने कहा, कि कोविसेल्फ़ सेल्फ टेस्ट किट का प्रयोग करने से पहले , किट में दी गई गाइडलाइंस को अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़ कर , जांच करें।

कहाँ मिलेगी कोविसेल्फ़ किट | कब मिलेगी कोविसेल्फ़ किट
देश की प्रसिद्ध लैब my lab के अनुसार लगभग अगले हफ्ते तक कोविसेल्फ़ किट (koviself kit ) देश की लगभग 7 लाख मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा यह किट ऑनलाइन फार्मेसी पोर्टलस पर भी उपलब्ध हो जाएगी।
मोबाइल ऐप की सहायता से किट का प्रयोग कर सकते हैं
सरकार की ओर से कोविसेल्फ़ मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा । भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR) के अनुसार घर पर कोरोना टेस्ट ,एक मोबाईल ऐप के जरिये सम्पन्न होगा। इस ऐप को एक कंपनी ने devlop कर दिया है, 3 और कंपनियां इस पर काम कर रही हैं।
घर पर कोरोना टेस्ट के लिए , सर्वप्रथम आपको यह किट खरीदनी होगी। फिर इसकी ऐप डाउनलोड करनी होगी। उसके बाद किट में दिए गए गाइडलाइन के अनुसार टेस्ट करके, टेस्ट की फ़ोटो किट सहित इसके ऐप पर उपलोड करनी होगी।
टेस्ट पॉजिटिव आने पर क्या करें ?
भारतीय चिकित्सा परिषद (ICMR)
के दिशा निर्देश के अनुसार कोविसेल्फ़ टेस्ट किट की जांच में जो पॉजिटिव पाए जाते हैं। उनको कोरोना पॉजिटिव ही समझा जाएगा।और उनको दुबारा टेस्ट कराने की जरूरत नही होगी। पॉजिटिव आने वालों को , होम आइसोलेशन में रहने और सरकार की कोरोना गाइडलाइन के तहत, कोरोना नियमो का करना होगा। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनमे कोरोना के लक्षण तो होते हैं, लेकिन कोविसेल्फ़ किट में वे नेगेटिव आ जाते हैं,तो इन्होंने दुबारा RTPCR test कराना चाहिए। कभी कभी कम वायरस लोड के कारण , रैपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आ जाता है।
कोविसेल्फ़ किट के फायदे || Benefits of coviself kit
- देश को कोरोना से लड़ने में सहायता मिलेगी । जितने अधिक टेस्ट होंगे उतना फायदा होगा।
- लैब में टेस्ट बैकलॉग कम होगा
- टेस्ट के लिए भीड़ कम होगी, जिससे एक दूसरे से संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।
- यात्रा करने वाले या नौकरी पेशा लोग ,बिना भीड़ में गए घर पर कोरोनो टेस्ट करके, अपनी रिपोर्ट बना लेंगे।
निवेदन
मित्रो जैसा कि हमारे पेज का नाम है, देव भूमि दर्शन .इन , जाहिर है हमारी सारी बाते देश के साथ साथ , अपने उत्तराखंड के लिए भी होती हैं। उपरोक्त विषय के आधार पर हम भी विचार कर रहें है, कि उत्तराखंड में कितनी और कौन सी दुकान पर मिलेगी कोरोना किट ? और इसको प्रयोग कैसे करेंगे ? मित्रो जैसे ही यह किट और एसिक ऐप बाजार में उपलब्ध हो जाएगा, तो इसके प्रयोग करने की विधि को एक पोस्ट में आपको समझाने की कोशिश करेंगे।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसे भी पढे –
उत्तराखंड में ज्यादा बादल क्यों फटते है ? Read more ….