Home राज्य रोजगार मेला लगने जा रहा है उत्तराखंड के रामनगर में।

रोजगार मेला लगने जा रहा है उत्तराखंड के रामनगर में।

0
रोजगार मेला

नौकरी की चाह रखने वाले उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेरोजगार युवको के लिए खुशखबरी आई है। नवम्बर के अंत में रामनगर नैनीताल में रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिसमे कई बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिलेगा। रामनगर नैनीताल के सेवानियोजन कार्यालय में आगामी 29 नवंबर 2023 को रोजगार मेला लगेगा जिसमे लगभग 8 कंपनियां भाग लेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के रोजगार मेले में सुरक्षा गार्ड, lic एडवाइज़र, सेल्स और मार्केटिंग, चाइनीज कुक,   फिल्ड कर्मचारी और किचन कुक की भर्ती होगी इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को बायोडाटा ,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र व चार फोटो लेकर आना होगा। इस रोजगार मेले में  स्थानीय युवक और युवतियों को रोजगार देने की चाह से पंतनगर, सितारगंज, देहरादून, रुद्रपुर, हरिद्वार आदि जगहों की औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी और उत्तराखंड नैनीताल क्षेत्र के अधिकतम युवाओं को रोजगार देने की कोशी करेगी।

हमारी उत्तराखंड की संस्कृति से जुडी पोस्टें यहाँ पढ़े _

Previous articleबैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारम्भ ! कमलेश्वर मंदिर में जागरण करेंगे दंपत्ति
Next articleकुमाऊनी शायरी जिन्हे पहाड़ी भाषा में कुमाऊनी जोड़ कहते हैं
बिक्रम सिंह भंडारी, देवभूमि दर्शन के संस्थापक और प्रमुख लेखक हैं। उत्तराखंड की पावन भूमि से गहराई से जुड़े बिक्रम की लेखनी में इस क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, और प्राकृतिक सौंदर्य की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। उनकी रचनाएँ उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों और प्राचीन मंदिरों का सजीव चित्रण करती हैं, जिससे पाठक इस भूमि की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित होते हैं। साथ ही, वे उत्तराखंड की अद्भुत लोककथाओं और धार्मिक मान्यताओं को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। बिक्रम का लेखन केवल सांस्कृतिक विरासत तक सीमित नहीं है, बल्कि वे स्वरोजगार और स्थानीय विकास जैसे विषयों को भी प्रमुखता से उठाते हैं। उनके विचार युवाओं को उत्तराखंड की पारंपरिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक विकास के नए मार्ग तलाशने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक अंतर्दृष्टि से परिपूर्ण है। बिक्रम सिंह भंडारी के शब्द पाठकों को उत्तराखंड की दिव्य सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाते हैं, जिससे वे इस देवभूमि से आत्मिक जुड़ाव महसूस करते हैं।

Exit mobile version