आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को राजकीय इंटर कालेज लोधियाखान विद्यालय में रोहित फाउंडेशन के तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री प्रमोद नैनवाल जी भी उपस्थित थे। रोहित फाउंडेशन के तृतीय वार्षिकोत्सव पर रा ई का लोधियाखान को दो कप्यूटर प्रदान किये गए।
रोहित फाउंडेशन काफी समय से शिक्षा ,स्वास्थ ,कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में सुचारु रूप से कार्यरत है। यह संस्था ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना और उनके स्वर्णिम भविष्य के मार्ग में आने वाली बाधाओं को हल करने का कार्य करती है। ग्रामीण परिवेश के बच्चों की शिक्षा के लिए कई वर्षों से यह संस्था कार्यरत है।

इस समारोह में रोहित ग्रुप एवं कम्पनीज़ के ऑनर श्री पुष्कर सिंह नेगी, पंकज नेगी, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण चंद्र तिवारी, समाजसेविका श्रीमती हेमा देवी व उनके साथ श्री हरीश सिंह बिष्ट ,पान सिंह बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, पप्पू , शशांक आर्य व तुलसा सिंह मौजूद थे।
इन्हे भी पढ़े _
- रोहित फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्टता की प्रशंसा: 15 विद्यार्थियों को कंप्यूटर देकर किया सम्मानित
- रानीखेत का पंकज नेगी मदद कर रहा है,गरीब बच्चों को उनके भविष्य तराशने में।
- गढ़वाल और कुमाऊं के बीच है उत्तराखंड का ये ऑफबीट हिल स्टेशन
- उत्तराखंड का सरमोली गांव बन गया देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज !
- उत्तराखंड के इस मंदिर में राष्ट्रपति भवन से आता है नमक !
- भगवान शिव के इस मंदिर से शुरू हुई थी उनके लिंग रूप में पूजा !
- हिलजात्रा – उत्तराखंड का प्रसिद्ध मुखौटा नृत्य।
- एशिया की सबसे सुन्दर घाटी है , उत्तराखंड की यह घाटी !
- उत्तराखंड की एक ऐसी झील जहाँ नाहने आती हैं परियां।
- नैनीताल और मसूरी से भी सुन्दर है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन !
- Ghes village Uttarakhand – उत्तराखंड का घेस सपनो की दुनिया ख्वाबों का देश ।
- कत्यूरी राजा धामदेव ने हराया था सागर गढ़ तल युद्ध मे मुस्लिम आक्रांताओं को ।
- हमारे व्हाट्सएपग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।