Wednesday, November 22, 2023
Homeसमाचार विशेषरोहित फाउंडेशन ने तृतीय वार्षिकोत्सव पर स्कूल को दिए कम्प्यूटर !

रोहित फाउंडेशन ने तृतीय वार्षिकोत्सव पर स्कूल को दिए कम्प्यूटर !

ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है रोहित फाउंडेशन।

आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को राजकीय इंटर कालेज लोधियाखान विद्यालय में रोहित फाउंडेशन के तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री प्रमोद नैनवाल जी भी उपस्थित थे। रोहित फाउंडेशन के तृतीय वार्षिकोत्सव पर रा ई का लोधियाखान को दो कप्यूटर प्रदान किये गए।

रोहित

रोहित फाउंडेशन काफी समय से शिक्षा ,स्वास्थ ,कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में सुचारु रूप से कार्यरत है। यह संस्था ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना और उनके स्वर्णिम भविष्य के मार्ग में आने वाली बाधाओं को हल करने का कार्य करती है। ग्रामीण परिवेश के बच्चों की शिक्षा के लिए कई वर्षों से यह संस्था कार्यरत है।

रोहित फाउंडेशन का तृतीय वार्षिकोतसव

Best Taxi Services in haldwani

इस समारोह में रोहित ग्रुप एवं कम्पनीज़ के ऑनर श्री पुष्कर सिंह नेगी, पंकज नेगी, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण चंद्र तिवारी, समाजसेविका श्रीमती हेमा देवी व उनके साथ श्री हरीश सिंह बिष्ट ,पान सिंह बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, पप्पू , शशांक आर्य व तुलसा सिंह मौजूद थे।

इन्हे भी पढ़े _

bike on rent in haldwaniविज्ञापन
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments