देहरादून: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगो के लिए खुशखबरी हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त कुल 04 पदों पर सीधी भर्ती (परीक्षा माध्यम) द्वारा उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
Table of Contents
उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती 2024 का विवरण:-
- पदनाम- समीक्षा अधिकारी
विभाग – महाधिवक्ता कार्यालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल
पदों की संख्या – 02
वेतनमान – 47,600-1,51,100, लेवल-8
पद का स्वरूप – समूह ‘ग’ / अराजपत्रित / अंशदायी पेंशनयुक्त / स्थायी
शैक्षिक अर्हताएं – स्नातक उपाधि या समकक्ष कोई अर्हता।
अधिमानी अर्हता – अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसनेः-
(1) प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या
(2) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘सी’ अथवा ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
आयु सीमा – न्यूनतम आयु सीमा-21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा-42 वर्ष। - पदनाम- सहायक समीक्षा अधिकारी
विभाग – महाधिवक्ता कार्यालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल
पदों की संख्या – 02
वेतनमान – 44,900-1,42,400, लेवल-7
पद का स्वरूप – समूह ‘ग’ / अराजपत्रित / अंशदायी पेंशनयुक्त / स्थायी
शैक्षिक अर्हताएं – स्नातक या समकक्ष कोई अर्हता
अधिमानी अर्हता – अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसनेः-
(1) प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या
(2) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘सी’ अथवा ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
आयु सीमा – न्यूनतम आयु सीमा-21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा-42 वर्ष।
Online Application Form Link: https://ukpsc.net.in
इन्हे भी पढ़े _
उत्तराखंड: प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के डीएम बदले गए
लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर QR Code से टिकट भुगतान की सुविधा शुरू