Home समाचार विशेष लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर QR Code से टिकट भुगतान की सुविधा शुरू

लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर QR Code से टिकट भुगतान की सुविधा शुरू

0
लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर QR Code से टिकट भुगतान की सुविधा शुरू

लालकुआँ: लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर अब यात्री QR Code स्कैन कर आसानी से टिकट का भुगतान कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पीआरएस काउंटर पर टिकट का भुगतान करने के लिए QR Code डिवाइस लगाई है।

इससे पहले यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब इस क्यूआर डिवाइस के लगने से रेल यात्रियों को फायदा होगा। यात्रियों के लिए यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा मिल सके, इसके लिए रेलवे आरक्षण केंद्र में QR Code डिवाइस लगाई गई है। इसके बाद यात्रियों को नकद एवं फुटकर पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा टिकट देने में लगने वाले समय में कमी आएगी। यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और यात्रियों को एक सहज और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पहले दिन लालकुआँ से दिल्ली के लिए 15036 एक्सप्रेस ट्रेन में छह सितंबर का पहला टिकट बुक किया गया। इस सुविधा से यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। यात्रियों ने इस सुविधा को काफी उपयोगी बताया और कहा कि इससे उनका समय बचेगा और उन्हें नकद ले जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

इस नई सुविधा से यात्रियों को कई तरह के फायदे होंगे, जैसे:

  • समय की बचत: QR Code स्कैन करने से टिकट लेने में लगने वाला समय कम होगा।
  • सुविधा: यात्रियों को नकद या कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • सुरक्षा: डिजिटल भुगतान से नकदी ले जाने के जोखिम से बचा जा सकेगा।
  • पर्यावरण संरक्षण: नकदी के लेन-देन कम होने से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा।

इसे भी पढ़े : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर दिया जोर

पूर्वोत्तर रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए उपाय कर रहा है। QR Code डिवाइस लगाने के साथ ही रेलवे ने स्टेशन पर कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की हैं। लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर QR Code से टिकट भुगतान की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। यह कदम डिजिटल भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version