Home समाचार विशेष मुख्य सचिव ने सचिवों की गैर-मौजूदगी पर जताई नाराजगी, सशक्त उत्तराखंड @25...

मुख्य सचिव ने सचिवों की गैर-मौजूदगी पर जताई नाराजगी, सशक्त उत्तराखंड @25 पर कसी लगाम

0
मुख्य सचिव ने सचिवों की गैर-मौजूदगी पर जताई नाराजगी, सशक्त उत्तराखंड @25 पर कसी लगाम

देहरादून: मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित विभिन्न समीक्षा बैठकों में सचिव स्तर के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सशक्त उत्तराखंड @25 जैसी महत्वपूर्ण पहल के लिए आयोजित बैठकों को अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जाना अत्यंत निराशाजनक है।

मुख्य सचिव ने आज सशक्त उत्तराखंड @25 से संबंधित तकनीकी समीक्षा समिति की बैठक में अनुपस्थित रहे सभी सचिवों को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में सभी महत्वपूर्ण बैठकों में सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। किसी भी सचिव द्वारा अपने स्थान पर अपर सचिव या अन्य अधीनस्थ अधिकारी को भेजने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्रीमती रतूड़ी ने सभी विभागों को सशक्त उत्तराखंड @25 के लक्ष्यों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी और लक्ष्यों को पूरा करने में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य सचिव ने विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धरातल पर कार्य करने के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना पर भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अवशेष समय में विकास के सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करें।

यह भी पढ़े : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद योगबदरी पांडुकेश्वर पहुंची शंकराचार्य जी की गद्दी

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version