Home राज्य उत्तराखंड निकाय चुनाव: नई समय सारिणी के साथ स्थानीय निकाय चुनाव की...

उत्तराखंड निकाय चुनाव: नई समय सारिणी के साथ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी

0
उत्तराखंड निकाय चुनाव

नैनीताल: उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार, स्थानीय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी, जबकि निर्वाचन प्रक्रिया 25 दिसंबर को पूरी होगी। निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया के शपथपत्र के बाद हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव से संबंधित जनहित याचिकाओं को निस्तारित कर दिया है।

पूर्व में सरकार ने 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का शपथपत्र दिया था। लेकिन अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगरपालिका के नगर निगम में अपग्रेड होने के बाद सरकार को नया कार्यक्रम बनाना पड़ा। अब उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक पूरी नहीं होगी।

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में नया शपथपत्र पेश कर बताया है कि राज्य में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर सेवानिवृत्त आइएएस सुशील कुमार की नियुक्ति हो चुकी है। जबकि 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया तीन सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के भीतर 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

भर्ती 2024 : उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती 2024 – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Exit mobile version