Home इतिहास कुमाउनी राजपूत जातियां, भंडारी, बिष्ट और बोरा जाती के बारे में

कुमाउनी राजपूत जातियां, भंडारी, बिष्ट और बोरा जाती के बारे में

kumaun cast system in hindi

0

प्रस्तुत लेख में हम कुमाऊं केसरी श्री बद्रीदत्त पांडेय जी की प्रसिद्ध पुस्तक कुमाऊं के इतिहास के सहयोग से कुछ कुमाउनी राजपूत वंशों के बारे में जानकारी संकलित कर रहे हैं। यहां जातियों से तात्पर्य हम अपने नाम के आगे वंश नाम या उपनाम लगाते हैं ,उसके बारे संक्षिप्त विवरण कुमाऊं का इतिहास किताब के सहयोग से संकलित किया है ।

कुमाउनी राजपूत, बिष्ट जाती के बारे मे  :-

बिष्ट शब्द का अर्थ होता है, विशिष्ट या उच्च सम्मानीय। पांडे जी कहते हैं कि पहले यह एक पद होता था। और कालांतर में इस पद पर विराजमान लोगो को यह नाम जातिसूचक में मिल गया या कह सकते हैं कि उनके पद का नाम उनका जाती नाम हो गया। बिष्ट कश्यप,भारद्वाज और उपमन्यु गोत्र के होते हैं। बताते हैं कि बिष्ट जाती का आदिपुरुष चित्तौड़गढ़ से आया हुवा था। उपमन्यु गोत्र वाले बिष्ट उज्जैन से साबली ( गढ़वाल) आये  और वहां से फिर कुमाऊं में आये। बिष्ट जाती के लोग भी अन्य कुमाउनी राजपूत जातियों की तरह एक गोत्र में शादी नही करते हैं।

बिष्ट जाती के लोगों का कुमाऊं के इतिहास में बहुत बड़ा योगदान है। वे सोमचंद के समय देशिक शाशक चंपावत में रहे। और राजा रुद्रचंद के समय भी शक्तिशाली रहे । गैड़ा बिष्टों को राजा बाजबहादुर चंद लाये। राजा देवीचंद के समय गैड़ा बिष्ट सर्वे सर्वा रहे।

यहां भी पढ़े :- कुमाउनी संस्कृति की कुछ बातें जो हमे एक दूसरे से जोड़ती हैं।

कुमाउनी राजपूत ,बोरा जाति –

बोरारो के बोरा तथा कैड़ारो के कैड़ा जाती के लोगो को कई लोग बिष्ट ही बताते हैं। क्योंकि बोरा जाती के लोगों का गोत्र व शाखा भी बिष्टों की तरह है। बोरा जाती के लोगों का मूलपुरुष दानुकुमार काली कुमाऊं के कोटालगढ़ में रहता था । उसने राजा कीर्तिचन्द की कत्यूरी राजाओं को पराजित करने में बहुत मदद की। इसलिए राजा ने देवीधुरा से कोशी तक उसको जागीर में दे दी।

बोरा को खस राजपूतों में माना जाता है। वे शिव शक्ति को मानते हैं। और स्थानीय देवताओं में भूमिया,हरु, भैरव आदि को पूजते हैं। बोरारो पट्टी बोरा जाती के लोगों ने बसाई 6 राठ बोरे बोरारो में हैं। नैनीताल बेलुवाखान के थोकदार खुद को बोहरा लिखते हैं।

इसे भी पढ़े :- कुमाउनी महिलाओं की खास पहचान है ,लंबा पिठ्यां या लंबा तिलक 

कुमाउनी राजपूत

 

भंडारी जाती के बारे में –

भंडारी का शाब्दिक अर्थ होता है, भंडार का रक्षक या भंडारण की व्यवस्था देखने वाले । बद्रीदत्त पांडे जी ने भंडारी जाती को चन्द्रवंशी राजपूतों की श्रेणी में रखा है। आगे बताते हैं कि भंडारी जाती के लोग मूलतः चौहान हैं

बताया जाता है, कि भंडारी जाती का मूलपुरुष राजा सोमचंद के राज में ,राजा का भंडारी था । पांडे जी बताते हैं कि भंडारी जाती के लोग सर्वप्रथम चंपावत के पास वजीरकोट में बसे थे। बाद में राजधानी अल्मोड़ा आने के बाद उन्हें अल्मोड़ा के पास भंडरगावँ,( भनरगावँ )में बसाया गया । उसके बाद पूरे कुमाऊं में अलग अलग गावों में भंडारी लोग फैल गए । अल्मोड़ा का प्रसिद्ध भनारी नौला भंडारी जाती के लोगों ने बसाया था। भंडारी जाती के बारे में,  दूसरी कहानी इस प्रकार है कि कहा जाता है ,उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भंडारी राजपूत नेपाल डोटी से आये। और नेपाल में उन्हें महाराष्ट्र के कोंकण से आया हुवा बताते हैं।

त्यौहारों का सामान, अन्य सामान,माल, राजा की आमदनी या कुमाऊं की आमदनी रखने का नाम भंडार था। और उसके निरीक्षक अफसर भंडारी कहलाते थे। वर्ण व्यवस्था में भंडारी जाती के लोग कुमाउनी राजपूत में आते हैं।

इन्हे पढ़े:

कुमाऊनी जागर – उत्तराखंड जागर विधा के कुमाऊनी प्रारूप पर एक विस्तृत लेख।

विभाण्डेश्वर महादेव – कुमाऊं में काशी के सामान महत्व वाला तीर्थ।

हमारे व्हाट्स ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version