Home समाचार विशेष मतदाता जागरूकता के लिए कुमाऊँ आयुक्त IAS दीपक रावत ने गाया गाना

मतदाता जागरूकता के लिए कुमाऊँ आयुक्त IAS दीपक रावत ने गाया गाना

0
मतदाता जागरूकता के लिए कुमाऊँ आयुक्त IAS दीपक रावत ने गाया गाना

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम जोरों से चल रहा हैं। चुनाव आयोग सोशल मिडी का उपयोग करके, लोगो को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं। इसी के चलते उत्तराखंड चुनाव आयोग के x.com हैंडल से एक ट्विट किया हैं। जिसमे कुमाऊँ आयुक्त IAS दीपक रावत गाना गा रहे हैं। गाने के द्वारा वह मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। गीत में कुमाऊँ आयुक्त IAS दीपक रावत स्थानीय बोली में लोगो को मतदान करने का सन्देश दे रहे हैं। गाने के बोल इस तरह हैं “सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ओलां”

Exit mobile version