Home राज्य उत्तराखंड मौसम अपडेट: 17 और 18 जुलाई को अधिकांश स्थानों में होगी...

उत्तराखंड मौसम अपडेट: 17 और 18 जुलाई को अधिकांश स्थानों में होगी बारिश।

0

उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विज्ञान के देहरादून केंद्र की जारी नयी रिपोर्ट के अनुसार आगामी 17 और 18 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में बारिश होगी। मौसम विज्ञान के मौसम पर्वानुमान के आधार पर हम आप को बता दे की आने वाले 17 और 18 जुलाई को लगभग सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना हैं।

दिनांक 17 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर के अधिकांश (76-100%) इलाकों में बारिश की संभावना हैं। उत्तरकाशी, टिहरी, और रुद्रप्रयाग के अनेक स्थानो (51-75%) में बारिश हो सकती हैं।
वही दिनांक 18 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर के अधिकांश (76-100%) इलाकों में बारिश की संभावना हैं। हरिद्वार, और उधम सिंह नगर के अनेक स्थानो (51-75%) में बारिश हो सकती हैं।
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 17 और 18 जुलाई को अधिकांश स्थानों में होगी बारिश।
दिनांक 19 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर के अनेक स्थानो (51-75%) में बारिश की संभावना हैं। तथा हरिद्वार, और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों (26-50%) में बारिश हो सकती हैं।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगो और यहाँ घूमने आने वाले सभी लोगो से अनुरोध है की 17 और 18 जुलाई को मौसम की स्थिति को देख कर ही यात्रा करें। संभव हो तो अपनी यात्रा को स्थगित करें। बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की वजह से यात्रा में परेशानी आ सकती हैं। यात्रा के दौरान बारिश या भूस्खलन की वजह से कही आपातकाल की स्थिति में फसने पर प्रशासन द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करे। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Exit mobile version