देहरादून: उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है। यह खुशखबरी उन लोगो के लिए हैं जिनको 60 साल पुरे होने वाले है। और भविष्य में वृद्धावस्था पेंशन पाना चाहते हैं। और उसके लिए कार्यवाही करेंगे। उत्तराखंड सरकार ने 60 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी नागरिकों को स्वतः वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस प्रक्रिया को सरल बनाएं ताकि लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के पेंशन मिल सके।
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय से जुड़े मामलों में भी तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन समुदायों के खिलाफ दर्ज शिकायतों और मुकदमों का त्वरित निपटान किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्तरीय सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने बैठक में एसी और एसटी आयोगों के अध्यक्षों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाने के निर्देश भी दिए।
यह बैठक 14 साल बाद आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अब हर छह महीने में इस समिति की बैठक आयोजित की जाए। इस बैठक में वित्तमंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि अधिनियम और विभागीय योजनाओं के बारे में लोगों को पूरी जानकारी हो। इसके लिए जिलास्तर पर बहुउद्देशीय कल्याण शिविरों और विकासखंड कार्यालयों का आयोजन हो और वॉल पेंटिंग एवं फ्लैक्स के माध्यम से भी प्रचार किया जाए।
इसे पढ़े : उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को मिलेगा ₹62,000 का लाभ, आवेदन शुरू