Home समाचार विशेष चारधाम यात्रा 2024: ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

चारधाम यात्रा 2024: ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

0
चारधाम यात्रा 2024 ऑनलाइन पंजीकरण

चारधाम यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है। इस साल 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होगी और 30 नवंबर तक चलेगी। एक सवाल आता है की चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? इस साल 10 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रशन के लिए तीन माध्यम दिए हैं। जिससे श्रद्धालुओं आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रशन कर सके।

पंजीकरण के तरीके:

  1. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट से
  2. विभाग की मोबाइल ऐप्प (Tourist Care Uttarakhand) से
  3. WhatsApp से

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

वेबसाइट के माध्यम से:

  • उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अधिकारी वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php पर जाएं।
  • Register for Chardham and Hemkund फॉर्म में अपनी जानकारी भरें। जैसे कि नाम मोबाइल नंबर, और पासवर्ड।
    चारधाम यात्रा 2024 ऑनलाइन पंजीकरण
  • आप के पास एक OTP आएगा। OTP verify करें।
  • उसके बाद लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आप डैशबोर्ड में Registration For Tour ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप को Tour Plan फॉर्म मिलेगा। इसमें अपने यात्रा की तारिक और अन्य जानकारी भरे।
  • साथ ही अपनी फोटो और ID Proof (आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर ID / DL) के लिए अपने document अपलोड करे।
  • अपना यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से:

  • विभाग की मोबाइल ऐप्प (Tourist Care Uttarakhand) डाउनलोड करें।
  • उसमे अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • Registration For Tour ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप को Tour Plan फॉर्म मिलेगा। इसमें अपने यात्रा की तारिक और अन्य जानकारी भरे।
  • अपनी फोटो और ID Proof अपलोड करे।
  • अपना यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

WhatsApp के माध्यम से:

आप व्हाट्सएप नंबर +91 8394833833 पर “yatra” लिखकर मैसेज भेजकर भी पंजीकरण कर सकते हैं।

आप को बता दे की यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग में चार पंजीकरण केंद्र भी बना रखे हैं। आप वह से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

हरिद्वार में राही होटल
ऋषिकेश में आईएसबीटी
ऋषिकेश में आरटीओ
ऋषिकेश में गुरुद्वारा

यात्रिओ के पंजीकरण की जांच के लिए कुछ केंद्र बने है। बड़कोट यमुनोत्री, हिना गंगोत्री, सोनप्रयाग केदारनाथ, पांडुकेश्वर बद्रीनाथ, गोविंद घाट हेमकुंट साहिब।

Exit mobile version