Home राज्य केदारनाथ यात्रा में फिर लौटी रौनक, 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने...

केदारनाथ यात्रा में फिर लौटी रौनक, 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

0
केदारनाथ यात्रा में फिर लौटी रौनक, 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम - फोटो फ्रॉम सोशल मीडिया

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। जुलाई महीने में हुई भारी बारिश के कारण बाधित हुई यात्रा अब पूरी तरह से सुचारू हो गई है। पिछले दो दिनों से लगातार 11 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार शाम तक 11 लाख 83 हजार 370 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण केदार घाटी में कई स्थानों पर सड़क एवं पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके चलते यात्रा प्रभावित हुई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सभी विभागों ने मिलकर रिकॉर्ड समय में यात्रा को दोबारा सुचारू कर दिया।

केदारसभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को निःशुल्क हेली सेवा देकर केदारनाथ पहुंचाने का प्रयास बेहद सराहनीय है।

श्री तिवारी ने कहा कि समय पर यात्रा शुरू होने के साथ यात्रियों को उचित सुविधाएं भी मिल रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर होटल, डंडी-कंडी, घोड़े-खच्चर सहित अन्य रूप में सेवाएं देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है और व्यापार में भी इजाफा होने लगा है।

आप को बता दे कि वर्ष 2023 में करीब 19 लाख लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे जबकि चारधाम यात्रा करने वालों की कुल संख्या 56 लाख के करीब थी।

यह भी पढ़े : केदारनाथ धाम का इतिहास और उसके आस पास घूमने लायक स्थान।

Exit mobile version