Home समाचार विशेष कैंची धाम जाम से मिलेगी मुक्ति, अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर बनेगा बाईपास

कैंची धाम जाम से मिलेगी मुक्ति, अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर बनेगा बाईपास

0
कैंची धाम जाम से मिलेगी मुक्ति, अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर बनेगा बाईपास
कैंची धाम

अल्मोड़ा: कैंची धाम में लगने वाले भीषण जाम से अब लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित कैंची धाम में आए दिन लगने वाले जाम से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए अब यहां से रातीघाट तक एक बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास के मार्ग के निर्माण के लिए अधिकारियों की एक टीम 15 अक्तूबर को स्थलीय निरीक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण से कैंची धाम में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और इस मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : कुमाऊनी भजन – एक ऐसा लोक भजन जिसे कुमाऊँ में लगभग हर कोई गुनगुनाता है

बता दें कि कैंची धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। त्योहारों और विशेष अवसरों पर यहां भीड़ और अधिक बढ़ जाती है, जिसके कारण जाम की समस्या गंभीर हो जाती है।

इस बाईपास के निर्माण से न केवल यातायात सुचारू रूप से चल पाएगा बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े : बाबा नीम करौली से मिलने आये मंत्री और बाबा के आशीर्वाद से बने भारत के पांचवे प्रधानमंत्री।

Exit mobile version