गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सिलेंडर लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा पर जनविरोधी तथा पूंजीपतियों की सरकार होने का आरोप लगाया तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूका।
हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश ने सिर पर सिलिंडर रखकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ़ खूब नारेबाजी की तथा गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि देते हुए लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर महिलाओं ने भी विरोध जताया।।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि साल 2014 से पहले जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब गैस सिलेंडर के दाम 350-400 थी जबकि आज गैस सिलेंडर 1100 के आकड़े को पार कर चुका है।
उन्होंने मोदी सरकार को हिटलर की तानाशाही का नाम देते हुए कहा कि सरकार गरीबों का शोषण बंद करे, और यदि रसोई गैस की बढ़ती कीमते वापस और महँगाई कम नही होती तो 2024 के लोकसभा चुनावों में केंद्र की मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम किया जाएगा क्योंकि मोदी सरकार ने गरीबो की कमर को तोड़ने का काम किया है।
आपको बता दें कि 1 मार्च से सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये तथा कमर्शियल सिलेंडर में 350 रूपये की बढ़ोतरी की है जिसका सीधा असर जनता की रसोई पर पड़ने वाला है।
प्रदर्शन करने वालों में हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, कालाढूगी से पूर्व विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा, कांग्रेस नेता ललित जोशी समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
इन्हें भी पढ़े –
kumaoni holi geet – कुछ प्रसिद्ध कुमाउनी होली गीतों का संकलन
देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून
आखिर क्यों कहते हैं माल्टा फल को पहाड़ी फलों का राजा ?
शिवरात्रि के दिन उत्तराखंड के मुक्तेश्वर मंदिर मे निःसन्तानो को संतान सुख का वर देते हैं भोलेनाथ।
उत्तराखंड के सांस्कृतिक लेख,व जानकारियों के लिए यहां क्लिक करके जुड़े हमारे टेलीग्राम चैनल से।