Home समाचार विशेष अल्मोड़ा कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य डेढ़ साल से बंद,...

अल्मोड़ा कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य डेढ़ साल से बंद, ग्रामीणों में रोष

0

अल्मोड़ा: रीठागाड क्षेत्र के कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा है। कार्य बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी है। अस्पताल भवन न होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की

मंगलवार को रीठागाड़ दगडिय़ो संघर्ष समिति और स्थानीय लोगों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल भवन और कनारीछीना के दुकानदारों के मकानों को भूस्खलन से हो रहे नुकसान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।

कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, डीडीओ और ग्राम विकास अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के युवा व भाजपा मंडल अध्यक्ष भैसियाना ब्लाक अध्यक्ष मंगल रावत ने अधिकारियों को अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। उन्होंने अस्पताल के पास स्थित दुकानदारों के मकानों में हो रहे भूस्खलन के संबंध में भी अधिकारियों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मक कार्य का आश्वासन दिया।

इसे पढ़े : उत्तराखंड बोर्ड मे फेल छात्रों के लिए सुधार परीक्षा का मौका, जाने आवेदन की अंतिम तिथि

बरसात से पहले निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो दुकानदारों के मकानों को खतरा

रीठागाड़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अस्पताल भवन का काम शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि बरसात के मौसम से पहले कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो स्थानीय दुकानदारों के मकानों को खतरा होने की आशंका है, क्योंकि अधूरे काम होने की वजह से यहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

Exit mobile version