अल्मोड़ा। मकरसंक्रांति और उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में सरयू और जैंगन नदी के तट पर स्थित प्राचीन बीणेस्वर महादेव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। इस वार्षिक आयोजन में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों से हजारों लोग शामिल हुए। मेले की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपने सुरों और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इन कार्यक्रमों को देखने आए लोगों ने कलाकारों की जमकर सराहना की। आयोजन के लिए मेला कमेटी ने इस बार विशेष और प्रभावशाली व्यवस्थाएँ कीं।
इस आयोजन में विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, विधायक प्रतिनिधि जे पी चनयाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जैक बोरा, भगवान सिंह डसीला, नंदाबल्लभ पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, राजू डसीला, गोविंद सिंह मेहता, और थाना प्रभारी विजय नेगी का विशेष योगदान रहा। इनके सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरीश डसीला और सचिव मोहन जोशी ने मेले में आए गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में अनुसूचित जाति भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष कुमार, सुंदर मेहता, और पूर्व प्रधान कैलाश चम्मयाल जैसे प्रमुख लोगों की उपस्थिति ने मेले की शोभा बढ़ाई।
मेले के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
मकरसंक्रांति मेले की खासियतें:
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ।
- व्यवस्था: मेले के आयोजन के लिए बेहतर प्रबंधन और सुविधाएँ।
- धार्मिक गतिविधियाँ: श्रद्धालुओं ने बीणेस्वर महादेव के दर्शन और पूजा-अर्चना की।
उत्तरायणी पर्व के इस विशेष आयोजन ने स्थानीय लोगों और आगंतुकों के लिए यादगार अनुभव प्रस्तुत किया।