देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखण्डवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।”
मुख्यमंत्री धामी धामी ने आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कभी सफल न होने देने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि कल, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर एक घिनौना हमला किया था। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और हर तरफ शोक की लहर है।

यह भी पढ़े : बिना तिमुंडिया देवता की पूजा, अधूरी मानी जाती है बद्रीनाथ की यात्रा
ताजा मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं। इनके नाम सुलेमान शाह, आसिफ फौजी और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। आप को बता दे की इस कायराना हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पहलगाम में जांच के लिए पहुंच गई है।

