Friday, July 26, 2024
Homeसमाचार विशेषChar Dham Yatra 2024: इस दिन से होगी हेली सेवाओं की बुकिंग,...

Char Dham Yatra 2024: इस दिन से होगी हेली सेवाओं की बुकिंग, किराये में बढ़ोतरी

हल्द्वानी: चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार यात्रियों को चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा का भी विकल्प मिलेगा। हालांकि, चारधाम हेलीसेवा के किराये में 5% की वृद्धि की गई है।

चारधाम हेली सेवाओं की बुकिंग IRCTC के माध्यम से:

यूकाडा के CEO सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी हेली सेवाओं की बुकिंग IRCTC के माध्यम से ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले हेली सेवाओं के किराये में 5% की वृद्धि की गई है।

चारधाम चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा:

यह पहली बार है, जब चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख रुपये में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा। केस्ट्रल एविएशन दो धामों की यात्रा के लिए 6 लाख रुपये में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा देगा।

आप को बता दे की इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होगी और 30 नवंबर तक चलेगी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments