Friday, July 26, 2024
Homeराज्यआशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, मांगा बदलाव

आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, मांगा बदलाव

देहरादून: आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन ने अपने आर्थिक संकटों को लेकर एक ज्ञापन स्वास्थ्य सचिव को सौंपा है। इस ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय समेत कई समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लम्बे समय से राज्य में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन राशि का वितरण बहुत धीमा है। उन्हें एक दो साल में ही यह राशि मिलती है, जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई होती है।

आशा कार्यकर्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध होकर प्रतिमाह 18 हजार रुपए मानदेय की मांग की है। उन्होंने मानदेय राशि को दोगुना करने की भी मांग की है। ज्ञापन में इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग की है और 5 लाख तक का बीमा करवाने की भी अपील की है।

इसे पढ़े : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी, जानिए उनकी मांगें

Best Taxi Services in haldwani

इसके अलावा, आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की उम्र सीमा को 40 से बढ़ाकर 60 साल करने की मांग रखी है।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष संजीव बिश्रोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, पवन कुमारए सुनीता तिवारी उपस्थित रहे।

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा की गई मांगें समय पर संविधान में उल्लिखित हैं और उनके अधिकारों को समझते हुए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments