Thursday, April 24, 2025
Homeराज्यUKSSSC ने जारी किया समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर

UKSSSC ने जारी किया समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली 13 परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। यह खबर उन हजारों युवाओं के लिए राहत की सांस लेकर आई है जो इन भर्तियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया द्वारा जारी इस कैलेंडर में प्रत्येक परीक्षा की तिथि स्पष्ट रूप से दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।

यह परीक्षाएं आगामी 17 मई से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। आयोग ने एक साथ इतनी अधिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर भर्ती प्रक्रिया को गति देने का स्पष्ट संकेत दिया है।

विभिन्न पदों के लिए निर्धारित परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:

Hosting sale
  • वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक भर्ती: 17 मई
  • होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा में हवलदार भर्ती: 17 मई
  • फार्मासिस्ट भर्ती: 25 मई
  • केमिस्ट भर्ती: 25 मई
  • खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक भर्ती: 31 मई
  • टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा: 07 जून
  • वन दरोगा भर्ती: 29 जून
  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 06 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान भर्ती: 27 जुलाई
  • मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 भर्ती: 27 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक वनस्पति विज्ञान भर्ती: 27 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक उद्यान विज्ञान भर्ती: 27 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक पशुपालन विभाग: 27 जुलाई
  • फोटोग्राफर भर्ती: 03 अगस्त
  • स्नातक सहायक भर्ती: 03 अगस्त
  • प्रतिरूप सहायक भर्ती: 03 अगस्त
  • वैज्ञानिक सहायक भर्ती: 03 अगस्त
  • सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा): 10 अगस्त
  • प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा): 10 अगस्त
  • सहायक लेखाकार: 07 सितंबर
  • स्नातक स्तरीय भर्ती: 21 सितंबर
  • सहकारी निरीक्षक वर्ग-2, सहायक वि. अधि. भर्ती: 05 अक्तूबर

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के धार्मिक स्थल पर निबंध | उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर | देवभूमि के पौराणिक तीर्थ

आयोग द्वारा जारी इस विस्तृत कार्यक्रम से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments