Home समाचार विशेष केदारनाथ धाम के कपाट खास भाई दूज पर ही क्यों बन्द होते...

केदारनाथ धाम के कपाट खास भाई दूज पर ही क्यों बन्द होते हैं

0
केदरनाथ धाम के कपाट
केदरनाथ धाम के कपाट

दीपावली के तीसरे पर्व भाई दूज के शुभावसर पर केदरनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जायेंगे। केदारनाथ के कपाट भाई दूज की सुबह 8 बजे बंद कर दिए जायेंगे। भाईदूज दीपावली पर्व शृंखला का आखिरी त्यौहार होता है । तथा दीपावली के उपरांत ठंड भी बढ़ जाती है।  और  हिमालय क्षेत्र में  निवास करना  मुश्किल हो जाता  है। इसलिए, भाई दूज पर केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देते हुए भस्म  से ढक देंगे । इस अवसर पर बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति का श्रृंगार करके  चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान कर दिया जाएगा। कपाट बंद कल कपाट बंद होने के बाद 29 अक्तूबर को देव डोली अपने शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी।

केदारनाथ कपाट  बंद होने का पांडवों से है खास रिश्ता –

केदारनाथ धाम के कपाट भाई दूज के मौके पर बंद होने का एक पौराणिक कारण भी बताते हैं। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की यह पौराणिक मान्यता पांडवों से जुड़ी है। पौराणिक कथा के अनुसार महाभारत  बाद कुछ समय राज करने के बाद पांडव अपना राजपाट अपने पुत्रों को सौप कर हिमालय यात्रा पर निकल गए। वहां उन्होंने केदारनाथ धाम का निर्माण कराया। उसके उपरांत पांडवो ने भाई दूज के दिन अपने पितरों का पिंडदान किया और उसके बाद उन्हें भाई दूज के दिन ही स्वर्ग की प्राप्ति हुई।

पूर्ण विधिविधान से कपाट बंद होने के बाद, कपाट खुलने की तिथि प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि को घोषित की जाती है। वही एक अन्य खबर के अनुसार ,आज गोवर्धन पूजा के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ गंगा के पावन धाम श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये।

इन्हे भी पढ़े –

मै एक पहाड़ी छू , कुमाउनी गीत को मिल रहा लोगो का प्यार

दशहरे के शुभ अवसर पर , चार धाम कपाट बंद होने की तिथि घोषित हुई।

” ऊचेण ” एक ऐसी भेंट जो कामना पूरी होने के लिए देवताओं के निमित्त रखी जाती है।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Exit mobile version