Home डिजिटल दुनिया कावड़ मेले में इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके पहुंचे हरिद्वार

कावड़ मेले में इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके पहुंचे हरिद्वार

0

भगवान भोलेनाथ का पवित्र माह सावन मैदानी क्षेत्रों में 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। और पहाड़ी व नेपाली सावन 16 जुलाई से होगा । मैदानी सावन और पहाड़ी सावन में तिथियों में अंतर होने का मूल कारण पंचांग हैं। मैदानी क्षेत्रों में चंद्र पंचांग के आधार पर महीने की शुरुआत होती है। और पहाड़ों में सौर पंचांग के आधार पर महीने की शुरुआत होती है। सावन के शुरू होते ही शुरू हो जाता है, भगवान भोले को जलाभिषेक कराने वाला कावड़ मेला । पिछले दो साल से कोरोना का दंश झेल रहा कावड़ मेला इस साल 2022 में पूरी रंगत में होगा।

उत्तराखंड का हरिद्वार कावड़ मेले का प्रमुख केंद्र होता है। कावड़ मेला 2022 में लाखों कावड़ियों के आने की संभावना है। कावड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने और कावड़ियों व आम जनता को असुविधा न हो इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, कावंड़ मेला 2022 को नियंत्रित करने के लिए अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस फोर्स, होमगॉर्ड, पीआरडी के जवानों को ड्यूटी पर बुलाया गया है। कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले अर्द्ध सैनिक बल, आरएएफ व आईटीबीपी की कंपनियों ने हरिद्वार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है।

इसके साथ साथ उत्तराखंड पुलिस ने एक कावड़ यात्रा 2022 ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन पोर्टल, Kawad yatra 2022 online Registration portal बनाया है। जिस पर रजिस्ट्रेशन करके ,कावड़ यात्रा में आने वाले लोग कई प्रकार की असुविधाओं से बच सकते हैं। एक साक्षात्कार में उत्तराखंड DGP श्री अशोक कुमार सर् ने बताया कि, “उत्तराखंड कांवड़ पंजीकरण वेबसाइट में सभी कावड़िए अवश्य पंजीकरण कराएं। इससे कावड़ियों को कई लाभ मिलेंगे । कावड़ की इतनी भीड़ में यदि उनकी गाड़ी खो जाती है, या उनके साथी बिछड़ जाते हैं या किसी कावड़िए के साथ दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हो जाती है तो, उत्तराखंड कावड़ वेबसाइट पर उनकी उपलब्ध जानकारी के आधार पर, उत्तराखंड पुलिस उनकी समय से और अच्छी तरह सहायता कर सकती है।

कावड़ मेला पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

उत्तराखंड कावड़ मेला रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में आप निम्नवत तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम उत्तराखंड कावड़ मेला रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर जाएं ।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • फिर आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपके सामने एक बड़ा सा रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। इस पेज में आपने वो सभी विवरण भर देने हैं, जो इस पेज में मांगे हैं।
  • अंत मे Register पर क्लिक करके कावड़ यात्रा का पंजीकरण पूर्ण कर लें।

कावड़ मेला

कावड़ मेला 2022 रजिस्ट्रेशन, के लाभ

  • Kawad mela 2022 Registration कराने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि , इतनी बड़ी भीड़ में होने वाली कई प्रकार परेशानियों से बच जाएंगे।
  • उत्तराखंड पुलिस पंजीकरण पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आपको बड़ी सरलता से मदद प्रदान कर सकती है।
  • यदि आपका वाहन कही गुम हो जाता है, तो उत्तराखंड पुलिस उसे पंजीकरण की सहायता से आसानी से ढूंढ सकती है।
  • मेले में आप अपने साथियों से बिछड़ जाते हैं या आपका साथी आप से बिछड़ जाता है,तो यहां पर भी kawad mela registration आपकी मदद कर सकता है।
  • दुर्भाग्यवश आपके साथ कोई अनहोनी घटना हो जाती है,तो आपके परिजनों तक आपको या आपका संदेश पहुचाने में kawad yatra registration सहायता करेगा।

इसलिए सभी सम्मानित कावड़ियों से निवेदन है, कि उत्तराखंड हरिद्वार आने से पहले उत्तराखंड पुलिस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। जिससे आपको भी असुविधा न हो और उत्तराखंड पोलिस को भी आपकी सहयता करने में आसानी हो।

कावड़ मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें ।
इसे देखें : पहाड़ी क्षेत्रों और नेपाल में सावन की तिथियां अलग क्यों होती हैं।
इनर लाइन सिस्टम क्या है ?और यह उत्तराखंड में कहाँ लागू होता है ? | उत्तराखंड में इनर लाइन परमिट

Exit mobile version