Home समाचार विशेष देहरादून में गुलदार का आतंक, 10 साल के बच्चे को बनाया निवाला

देहरादून में गुलदार का आतंक, 10 साल के बच्चे को बनाया निवाला

0
देहरादून में गुलदार का आतंक, 10 साल के बच्चे को बनाया निवाला

देहरादून: मसूरी-किमाड़ी मार्ग स्थित वन गुर्जर बस्ती में रविवार रात को एक दर्दनाक घटना घटी। एक 10 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। बच्चा शौच के लिए बाहर आया था तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

परिवार के लोगों ने गुलदार का पीछा किया और बच्चे को उसके मुंह से छीन लाए, लेकिन तब तक बच्चे की जान नहीं बच सकी थी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग कर रही है।

घटना का विवरण:

घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे की है। किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब 2 किलोमीटर नीचे वन क्षेत्र में वन गुर्जर बस्ती है। वहा रहने वाला रियासत नाम का 10 साल का बच्चा रात को शौच के लिए डेरे से बाहर आया था। इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। बच्चे के शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़े और गुलदार से बच्चे को छुड़ा लिया। लेकिन, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

आप को बता दे की वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए काम कर रही है। क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वन विभाग की ओर से मुआवजे की भी घोषणा की गई है। बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

इसे पढ़े : घोड़ाखाल मंदिर नैनीताल – न्याय के देवता गोलू देवता का घंटियों वाला मंदिर

घटना शहर से सटे इलाकों में गुलदार के हमले की तीसरी घटना है। बीते माह जनवरी में राजपुर रोड स्थित सिंगली गांव से गुलदार एक बच्चे को उठाकर ले गया था। पुलिस की कांबिंग के बाद बच्चे का शव तो बरामद हो गया था, लेकिन गुलदार अभी तक वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

यह घटना वन्यजीवों और मनुष्यों के बीच संघर्ष का एक उदाहरण है। वन विभाग को वन्यजीवों के संरक्षण और लोगों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाना होगा।

यह घटना ह्रदय विदारक है और हम मृतक बच्चे के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Exit mobile version