Home समाचार विशेष नैनीताल में 30 मई को मा० उपराष्ट्रपति महोदय के दौरे के दौरान...

नैनीताल में 30 मई को मा० उपराष्ट्रपति महोदय के दौरे के दौरान बदलेगा ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों से होगा आवागमन

0
नैनीताल में 30 मई को मा० उपराष्ट्रपति महोदय के दौरे के दौरान बदलेगा ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों से होगा आवागमन

नैनीताल: भारत के माननीय उपराष्ट्रपति महोदय 30 मई 2024 को नैनीताल दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन के मद्देनजर, नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले वाहन:

  • रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्जन कर कालाढूंगी भेजा जाएगा।
  • रानीखेत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से भवाली आने वाले वाहन: वी०वीआई०पी० महोदय के कार्यक्रम के दौरान, ये वाहन क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी पहुंचेंगे।
  • हल्द्वानी से भवाली और भीमताल की ओर जाने वाले वाहन: ये वाहन ज्योलीकोट होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे।
  • भवाली से हल्द्वानी जाने वाले वाहन: फ्लीट के गुजरने के बाद, भवाली से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली से भीमताल तिराहा और काठगोदाम तक एकतरफा रास्ता मिलेगा।
  • नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाले वाहन: ये वाहन सुबह 9 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब जाएंगे।
  • भारी वाहनों की आवाजाही: वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
  • अतिरिक्त जानकारी: भवाली और भीमताल से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को सुबह 8 बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी जाना होगा।

इसे पढ़े : पावड़ा गीत | किसी वीर या देवता की वीरता का बखान करने वाली लोकगीत विधा।

यह यातायात व्यवस्था 30 मई 2024 को सुबह 9 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम के समापन तक लागू रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस दौरान यात्रा करते समय इस योजना का ध्यान रखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Exit mobile version