Home राज्य उत्तराखंड में पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य शुभारंभ

उत्तराखंड में पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य शुभारंभ

0
फोटो फ्रॉम सोशल मीडिया

रुद्रपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में 27 सितंबर तक आयोजित होने वाले पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का खिलाड़ियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक सुनहरा मौका प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। इस साल मेडल लाने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री खेल विकास निधि के माध्यम से पूर्व में दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि में भी वृद्धि की गई है।

उत्तराखंड में पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, भोजन और किट आदि प्रदान किए जा रहे हैं। ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ और ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के जरिए प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल उपकरण खरीदने हेतु प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़े : देहरादून: 11 फीट लंबा भिंडी का पेड़, सुशीला रमोला का किचन गार्डन बना चर्चा का विषय

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में जल्द ही एक ‘खेल विश्वविद्यालय’ का गठन किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा, 264 करोड़ रुपये की लागत से चंपावत में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को आगामी ‘राष्ट्रीय खेलों’ की मेजबानी का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए राज्य में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से राज्य खेलों में पदक हासिल करने के साथ-साथ आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी अधिक से अधिक पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करने की अपील की।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, अध्यक्ष राज्य ओलंपिक संघ महेश नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, महासचिव अमित नारंग, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक अधिकारी, कोच, इंस्ट्रक्टर और रेफरी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व डीजीपी रतूड़ी की पुस्तक ‘खाकी में स्थितप्रज्ञ’ का किया विमोचन

Exit mobile version