Home राज्य उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा समूह देगा रोजगार, तमिलनाडु और कर्नाटक...

उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा समूह देगा रोजगार, तमिलनाडु और कर्नाटक में मिलेगी नौकरी

0
उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा समूह देगा रोजगार

देहरादून: उत्तराखंड की युवा महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। देश की प्रमुख औद्योगिक समूह टाटा ने राज्य की 4000 महिलाओं को रोजगार देने का फैसला लिया है। ये महिलाएं टाटा के तमिलनाडु और कर्नाटक स्थित प्लांट्स में काम करेंगी। राज्य के नियोजन विभाग को टाटा समूह से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कंपनी ने एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रमों के तहत उत्तराखंड की महिलाओं के लिए नौकरी के अवसर निकाले जाने की जानकारी दी है। जल्द ही टाटा समूह राज्य में इन कार्यक्रमों के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

क्या हैं एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम?

एनपीएस (National Placement Scheme): इस कार्यक्रम के तहत 10वीं पास या 12वीं पास युवतियों को नौकरी दी जाएगी।
एनएटीएस (National Apprenticeship Training Scheme): इस कार्यक्रम के तहत 10वीं, 12वीं या आईटीआई डिप्लोमा पास युवतियों को नौकरी दी जाएगी।

कहां मिलेगी नौकरी?:- टाटा समूह इन युवतियों को तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार स्थित अपने प्लांट्स में नौकरी पर रखेगा।

क्या होगी योग्यता?

एनपीएस: 10वीं पास या 12वीं पास
एनएटीएस: 10वीं, 12वीं या आईटीआई डिप्लोमा

चयन प्रक्रिया:- चयन के लिए युवतियों को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट और पीडीटी (साइको डाइग्नोस्टिक टेस्ट) देना होगा।

इसे पढ़े : उत्तराखंड में 1222 अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा बल

क्या मिलेगी सुविधाएं?

चयनित युवतियों को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। उन्हें निर्धारित वेतन के साथ रहने, खाने और आने-जाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी की नीतियों के अनुसार उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। टाटा समूह के इस फैसले से उत्तराखंड की हजारों युवतियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version