Home संस्कृति उत्तराखंड की लोककथाएँ पितर अब क्यों नहीं आते! कुमाऊनी लोक कथा

पितर अब क्यों नहीं आते! कुमाऊनी लोक कथा

0
पितर
पितर

कहते हैं पहले मृत्यु को प्राप्त होने के बाद पितर अपने बच्चों के शुभ-अशुभ कार्यों  को देखने के लिए आते थे। और उनके काम -धाम भी हाथ बटा जाते थे।

बहुत पहले की बात है ,पहाड़ में एक माँ बेटी रहती थी। दुर्भाग्यवश माता का देहांत हो गया। बेटी अकेले रह गई। एक बार की बात है, पहाड़  गुड़ाई का काम चल रहा था। बेटी की मृत माँ ने देखा कि मेरी बेटी गुड़ाई में पीछे रह गई है। वह माँ चुपचाप रात में आकर अपनी बेटी के खेत में गुड़ाई कर जाती थी। सुबह जब बेटी अपने खेत में गई तो उसका खेत पहले गोड़ रखा था। अपने खेत में गुड़ाई देख कर बेटी आश्चर्यचकित हुई। दूसरे दिन सुबह फिर वो अपने दूसरे खेत में गई तो, वहां भी गुड़ाई की जा चुकी थी। बेटी की समझ में नहीं आ रहा था ,आखिर रातों रात उसके खेत की गुड़ाई कौन करके जा रहा!!

उस रात को बेटी चुप चाप अपने अगले खेत में गई। उसने देखा कि उसकी माँ रात में उसके खेत में गुड़ाई कर रही थी। वह अपनी माँ के पास गई, और रोते हुए बोली, ईजा तू यहाँ कैसे आई ? तब माँ बोली , चेली मैंने देखा ,सबके खेतों में गुड़ाई हो चुकी थी ! और तेरे खेतों में गुड़ाई बची हुई थी। मेरे से रहा नहीं गया इसलिए तेरी गुड़ाई पूरी करने आ गई !

माँ पूरी गुड़ाई करने के बाद बेटी के पास आई बोली, चेली मिट्टी का काम करके, मेरे सिर में खुजली हो रही है। जरा ठूँग मार दे तो! (ठूँग मारना मतलब सिर में दोनों अंगूठे गुड़ाकर खुजाना ) बेटी जब अपनी माँ के सिर में ठूंग मार रही थी ,तो उसे अजीब सी मुर्दा जले की बदबू आई ! तब वो अपनी माँ से बोली, ईजा तेरे सिर में से मुर्दा जले की बदबू आ रही है। यह बात माँ को बहुत बुरी लगी ! वो सोचने लगी, अहा रे ! हम अपने बच्चों के लिए मरने के बाद भी चिंतित रहते है! और हमारे पाले बच्चे ,हमसे कह रहे हैं, कि बदबू आ रही है ! अब हमे इनके पास नहीं आना चाहिए!

वो अपनी बेटी से बोली, चेली आज से तुम लोग किसी मृतक का दाह संस्कार करोगे तो ,शव यात्रियों को बोलना कि ,लौटते समय रास्ते में काटें की टहनी दबा कर घर आएं ! तब हम पितर लोग तुम्हारे पास वापस नहीं आएंगे। और तुम लोगों को बदबू भी नहीं आएगी !

तब से यह परंपरा है कि मृतक के दाह संस्कार के बाद वापस आते समय शवयात्री रास्ते में कांटे की टहनी दबा कर आते हैं। कहते हैं तब से पितर वापस नहीं आते हैं।

इन्हे भी पढ़े _

सिख नेगी, उत्तराखंड गढ़वाल की एक ऐसी जाती जो दोनो धर्मों को मानती है ।
भूमिया देवता – उत्तराखंड में फसलों और प्रत्येक क्षेत्र के क्षेत्रपाल देवता

Exit mobile version