Home डिजिटल दुनिया परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड | Parivar register Uttrakhand

परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड | Parivar register Uttrakhand

0

परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड – मित्रों वर्तमान में लगभग हर चीज का डिजिटलीकरण हो रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी अब धीरे धीरे  सारे सरकारी काम डिजिटल हो रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी  कई  जनता के काम को थोड़ा सहूलियत देने के लिए कई digital वेबसाइट निकाली है। जिनमे से उत्तराखंड की प्रमुख वेबसाइट है e- District Uttarakhand ( e डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड ) इसमे आप उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल देख सकते हैं।

 E-District Uttrakhand क्या है –

E – District योजना e-government योजना के अंतर्गत चलने वाली state मिशन मोड की योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनसेवाओं का डिजिटलीकरण करना है। सभी सुविधाओं डिजिटल करके , जन सेवा केंद्र द्वारा उनका क्रियान्वयन किया जाता है। इसमें  प्रमाण पत्र , शिकायत एवं सूचना अधिकार , जन वितरण प्रणाली , पेन्शन, खतौनी , राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।

उत्तराखंड ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल कैसे देखें –

मित्रों अभी तक उत्तराखंड की अधिकतम ऑनलाइन कार्य  देवभूमि जनसेवा केंद्र के माध्यम से ही होते हैं। जैसे किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आदि कार्य के लिए देवभूमी जन सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।

मगर कुछ डिजिटल कार्य  आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैंजैसे

  • आप ऑनलाइन अपने परिवार की जानकारी देख सकते हैं।
  • आप अपने प्रमाण पत्र स्वयं डाऊनलोड कर सकते हैं। नोट- प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास पंजीकरण नंबर होना जरूरी है। जिसे आपको आपका जंन सेवा केंद्र वाला बताएगा या आपको मैसेज में आएगा।

अब हम आपको बताएंगे अपने परिवार रजिस्टर की नकल ऑनलाइन कैसे देखें –

  • परिवार रजिस्टर की नकल देखने के लिए सर्वप्रथम इस वेबसाइट https://edistrict.uk.gov.in/PublicUse/ParivaarAdvanceSearch.aspx   पर क्लिक करें ।

  • या आप e district  के होम पेज में जाकर सेवाएं में जाये , फिर परिवार रजिस्टर का विवरण में जाएं।
परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड
परिवार रजिस्टर की फ़ोटो
  • अब आप e डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड के इस पेज पर पहुँच जाएंगे। 👇

  • अब इसमें जनपद वाले कॉलम में अपना जिला चूज करें
  • विकासखंड वाले कॉलम में अपना विकास खंड सेलक्ट करें
  • ग्राम पंचायत वाले कॉलम में अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें।
  • अगले कॉलम में ग्राम पंचायत सेलक्ट करें
  • उसके अगले कॉलम में अपने मुखिया का नाम टाइप करें। कोशिश करें हिंदी में टाइप करें। ( गूगल हिंदी कीवर्ड ऐप की मदद से हिंदी टाइपिंग आसानी से होती है।)
  • परिवार के मुखिया का नाम सेलक्ट करने के बाद खोजें पर क्लिक कीजिये। अब आपके सामने आपके परिवार जनों की नाम डिटेल आ जायेगी।

इसे भी पढे – क्या मोबाइल से ऑक्सीजन लेवल की जांच हो सकती है ?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल कैसे निकाले –

मित्रों लेख में उपरोक्त हमने आपको बताया कि e डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की अधिकतम सेवाओं का लाभ आप जनसेवा केन्द्र की सहायता से ले सकते हैं। यदि आपके पास पंजीकरण नंबर उपलब्ध है। तो आप अपने प्रमाण पत्र स्वयं डाऊनलोड कर सकेंगे। e- district Uttrakhand से आप , परिवार रजिस्टर की नकल , जन्म प्रमाण पत्र और लगभग सभी राजकीय प्रमाण पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं। बस आपके पास  पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।

आइये जानते हैं उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल कैसे निकाले 

  • इसमे डिजिटली हस्तांतरित प्रमाण पत्र में क्लिक करें।
  • उसके बाद एक विंडो खुलेगी, जिसमे सर्विसेज में सेवा का प्रकार , परिवार रजिस्टर की नकल और पंजीकरण नंबर  ,और रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर डालना होगा।
E डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड
  • उसके बाद आपके मोबाईल पर otp आएगी ओटीपी भरने के बाद आपके स्क्रीन पर आपकी परिवार रजिस्टर की नकल खुल जाएगी। जिसे आप प्रिंट ऑप्शन में जाकर प्रिंट करें या उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल pdf में सेव कर सकते हैं।

मित्रों उपरोक्त लेख में हमने आपको बताया कि उत्तराखंड में ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की नकल कैसे देखते हैं?  और परिवार रजिस्टर Uttrakhand कैसे download करें।

Exit mobile version