Home समाचार विशेष हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग बनेगा फूलों की घाटी, शहर को मिलेगी नई पहचान

हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग बनेगा फूलों की घाटी, शहर को मिलेगी नई पहचान

0
हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग बनेगा फूलों की घाटी, शहर को मिलेगी नई पहचान

हल्द्वानी: आने वाले समय में हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग पर बेलदार फूलों का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा। मंगल पड़ाव से काठगोदाम तक नैनीताल हाईवे किनारे सदाबहार बेलदार फूलों से सजाया जाएगा। इस पहल से शहर की शोभा बढ़ने के साथ ही पर्यटकों के लिए भी एक नया आकर्षण का केंद्र बनेगा।

जिला प्रशासन ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए उद्यान, नगर निगम और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंगलपड़ाव से काठगोदाम तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर, सरकारी विभागों की चाहरदीवारी के साथ ही निजी भवनों की चाहरदीवारी और पार्कों पर बेलदार फूल लगाए जाएंगे।

आप को बता दे की कौन-कौन से फूल लगेंगे? सीएचओ उद्यान डा. रजनीश सिंह ने बताया कि बेलदार फूलों में अलमिन्डा, मधुमालती, मंडेविला, गुलमोहर, बोगेनविलिया, कैटस क्लॉ, पैंशन फ्लावर, कलेटिक्स, रात की रानी, गर्लिक बेल तथा क्रस्ट क्रीपर/पददा बेल लगाए जाएंगे। ये फूल न केवल सदाबहार हैं बल्कि अपनी खुशबू से वातावरण को भी महकाएंगे।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि इस पहल से हल्द्वानी शहर को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हल्द्वानी शहर से होकर गुजरते हैं। यह परियोजना शहर को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएगी। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून समाप्त होने से पहले फूल लगाने की योजना बनाई जाए। इसके लिए डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

इसे पढ़े : कुमाऊं में पैसे को डबल क्यों कहते हैं ! जानिए यहाँ

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि फूल के पौधे उन्हीं पार्कों पर लगाए जाएंगे जिनका रखरखाव नगर निगम या अन्य कोई संस्था करती है। उन्होंने कहा कि मंगलपड़ाव से काठगोदाम के मध्य जिन लोगों की चाहरदीवार मुख्य मार्ग पर हैं वहां भी इस प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो संस्था फूल लगाएगी, रखरखाव का जिम्मा भी उसी का होगा।

इस बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सचिव विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त निदेशक उद्यान डा. बृजेश कुमार, सीएचओ डा. रजनीश सिंह आदि मौजूद थे। यह खबर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हल्द्वानी शहर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इस पहल से शहर की सौंदर्य बढ़ेगी और यह पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र बनेगा।

इसे पढ़े : उत्तराखंड मौसम अपडेट: 25 अगस्त तक उत्तराखंड के अनेक स्थानों में बारिश आशंका

Exit mobile version