उत्तराखंड के गढ़वाल में तलवार का धनी नामक एक लोकगाथा है। इस गाथा में गढ़वाली राजुला नामक नायिका और सालवीर नामक वीर नायक की प्रेम कहानी बताई गई है। कहते हैं नंदाकोट का राजकुमार सालवीर एक वीर योद्धा था।वहीं राजूला गढ़वाल के सोनकोट की राजकुमारी थी। वह अद्वितीय रूप सौंदर्य की धनी राजकुमारी थी।
Table of Contents
नंदाकोट का राजकुमार राजुला को अपनी रानी बनाना चाहता था –
नंदाकोट का राजकुमार सालवीर सोनकोट की राजकुमारी को बहुत पसंद करता था। उसे अपनी रानी बनाना चाहता था। जब राजकुमार ने राजकुमारी राजुला के सामने अपना प्रेम प्रस्ताव रखा तो ,राजकुमारी ने उससे कहा ,”यदि आप मेरी शर्त पूरी कर देंगे तो मैं आपकी जीवन संगिनी बनने को तैयार हूँ।
राजकुमारी के प्रेम में आशक्त राजकुमार उसकी हर शर्त मानने को तैयार हो गया। तब राजकुमारी ने उसे अपनी शर्त बताई ,उसने कहा यदि आप मुझे अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते हो तो आपको सात नदियाँ पार करके ,मेरे पिता के परम शत्रु भीमा कठैत को मरना होगा।
राजकुमारी की शर्त सुनकर राजकुमार सालवीर चल पड़ा भीमा कठैत से युद्ध करने के लिए। सात नदियाँ पार करके वो भीमा कठैत के राज्य में पहुंच गया। वहां उसने भीमा को युद्ध के लिए ललकारा। दोनों में भयकर युद्ध ठन गया। कई दिन कई रात युद्ध चलता रहा। आखिरकार सालवीर ने भीमा को पराजित करके उसे मार डाला।
शर्त जीत कर आया राजकुमार लेकिन असली चीज वहीँ भूल गया –
राजकुमारी राजुला की शर्त पूरी करने के बाद वह उससे शादी करने उसके राज्य सोनकोट चला गया। वहां जाकर जब वह राजुला से मिला तो वह बहुत खुश हुई। उन दोनों ने ख़ुशी -ख़ुशी विवाह कर लिया। शादी के उपरांत उसको याद आया कि उसकी तलवार भीमा कठैत के राज्य में रह गई है। इससे वह परेशान हो उठा।
उसकी परेशानी देख राजकुमारी ने उससे पूछा ,” हे प्रिय आप इतना परेशान क्यों हो ? तब उसने कहा ,” राजुली मेरी तलवार भीमा राज्य में कहीं छूट गई है। तब राजकुमारी बोली , ” तो इसमें इतना परेशान होने की क्या बात है ? एक तलवार ही तो है। तब राजकुमार बोला , ” राजुली तू नहीं जानती ,तलवार का एक योद्धा के जीवन में कितना बड़ा महत्व होता है। जैसे पति और पत्नी का रिश्ता होता है ,वैसा ही एक योद्धा और उसकी तलवार का रिश्ता होता है।
इतनी बात कहकर राजकुमार अपनी तलवार ढूढ़ने के लिए भीमा कठैत के राज्य की ओर चल पड़ा। बड़ी मेहनत के बाद आखिर उसे अपनी प्रिय तलवार मिल ही गई। और वो अपनी तलवार लेकर वापस अपनी पत्नी के पास लौट गया। वापस आने पर राजकुमारी राजुली अपने पति की इस भावना पर बहुत खुश हुई ,उसने अपने पति को गले से लगा लिया।
इन्हे भी पढ़े _
गज्जू मलारी उत्तराखंड रवाईं घाटी की एक प्रेम कहानी !
‘गढ़ कन्या’ उत्तराखंड गढ़वाल की एक वीरांगना नारी की वीर गाथा
हमारे फेसबुक से यहाँ क्लिक करके जुड़ें।