देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बरी बारिश हो रही हैं। भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। कई जगह सड़को में मालवा आ जाने के कारण यात्रियों को घंटो जाम का सामना करना पढ़ रहा हैं। चारधाम यात्रा मार्ग भी बाधित हो रहे हैं। हलाकि आपदा प्रबंधन से जुडी सभी टीमें दिन रात अपने काम में लगी हुए हैं। हर स्थिति से निपटने और कम से कम नुकसान हो उसके सारे इंतजाक किये गए हैं।
श्री अभिनव कुमार, DGP उत्तराखंड महोदय ने चारधाम यात्रियों से अपील की है कि – “मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आपसे अनुरोध है कृपया सावधानी बरतें और कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करें। सुरक्षित स्थानों पर रुकें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।”
श्री अभिनव कुमार, DGP उत्तराखंड महोदय की चारधाम यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपील।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/Sk05fjcR4M
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 31, 2024
Table of Contents
केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की खबर :
जैसा कि सूचना प्राप्त हो रही है, केदारनाथ क्षेत्र के आस पास कल रात बादल फटने की घटना घटित हुई है। जिसमे जान माल के नुकसान की खबर भी आ रही है । इसलिए सभी तीर्थ यात्रियों से निवेदन है कि अभी अपनी चारधाम यात्रा स्थगित कर दे। जब सामान्य हो जाय तभी चारधाम यात्रा शुरू करें।