देहरादून: 30 मार्च, 2024 को श्रीझंडा जी आरोहण के अवसर पर देहरादून में यातायात में परिवर्तन रहेगा। इसके लिए देहरादून पुलिस ने देहरादून का रूट डायवर्ट प्लान बना दिया हैं। श्रीझंडा जी आरोहण एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है जो हर साल मनाया जाता है। इस दिन, भक्त श्रीझंडा जी मंदिर में ध्वज चढ़ाते हैं।
देहरादून का रूट डायवर्ट प्लान 29 मार्च, 2024 की रात 10 बजे से शुरू होगा और 30 मार्च, 2024 की शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान, देहरादून का रूट डायवर्ट प्लान रहेंगे:
- बिन्दाल से तिलक रोड़ तथा तालाब की ओर समस्त प्रकार के चौपहिया वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगे।
- सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नही जायेगा।
- पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नही भेजा जायेगा।
- कांवली रोड़ गुरुराम स्कूल रोड़ से किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नही आयेगा।
- झण्डा आरोहण के समय बैण्ड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नही आयेंगे, उक्त मार्ग जीरो जोन रहेगा।
इसे पढ़े : वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, उत्तराखण्ड चुनाव आयोग ने की किराया और मानदेय में बढ़ोतरी
दिनांक 30 मार्च 2024 को श्री झण्डे जी आरोहण के दृष्टिगत निम्न चौराहों / तिराहों / कटों से चौपहिया वाहनों का झण्डा बाजार की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा
- सहारनपुर चौक
- गऊघाट तिराहा
- दर्शनी गेट
- मोची वाली गली
- तालाब के चारों ओर
- भण्डारी चौक
- गुरुद्वारे की ओर आने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
श्री झण्डा जी मेला 2024
दिनांक 30.03.2024 को श्री झण्डा जी आरोहण के दृष्टिगत देहरादून शहर का रुट/डायवर्ट प्लान#UttarakhandPolice #TrafficAdvisory pic.twitter.com/Lx2xB2Se6j
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 29, 2024