Home समाचार विशेष रोजगार समाचार उत्तराखंड में अमीन पद हेतु समूह ग के अंतर्गत विज्ञापन

उत्तराखंड में अमीन पद हेतु समूह ग के अंतर्गत विज्ञापन

The posts of amin recruitment in group-c Uttarakhand

0

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह तक रहे उत्तराखंड के बेरोजगार नवयुवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग में अमीन के 88 पदों हेतु विज्ञापन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जो अभ्यार्थी उत्तराखंड में अमीन पद हेतू आवेदन करना चाहते हैं वे उत्तराखंड चयन आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर 18 जनवरी 2024 से 07 फ़रवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

आमीन पद हेतु चयन के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन माध्यम में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में उल्लिखित तिथि अनुमानित है। परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये मोबाइल नंबर पर S.M.S. तथा ईमेल द्वारा भी उपलब्ध की जाएगी।

आवेदक अपने प्रवेश पत्र उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ( uksssc ) की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। आवेदकों को आवश्यक सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, ईमेल अथवा  S.M.S. से ही मिलेंगी। अतः आवेदक आवेदन पत्र में खुद का मोबाइल नंबर व ईमेल ही भरें।आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएंगी, अतःआवश्यक है, कि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना आदि के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की https://sssc.uk.gov.in/को समय-समय पर देखते रहें।
उत्तराखंड में अमीन पद

उत्तराखंड में अमीन पद हेतु महत्वपूर्ण जानकारी –

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि -16 जनवरी 2024 .
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि – 18 जनवरी 2024
  •  उत्तराखंड में अमीन पद आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 फ़रवरी 2024
  • ऑनलाइन अमीन पद के लिए आवेदन संसोधन करने की समयावधि  – 09 फ़रवरी से 11 फ़रवरी 2024
  • लिखित परीक्षा की संभवित तिथि – 25 फ़रवरी 2024 .
  • वेतन – 25500 से 81100 .
  • आयु सीमा – 18 वर्ष से 42 वर्ष।
  • अनिवार्य शैक्षिक योग्यताएं – आवेदक को माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड से 12TH या उसके समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आई टी आई से सर्वेषण या मानचित्रकार ट्रेड में 2 वर्षीय डिप्लोमा।

अमीन पद के लिए विस्तार से जानकारी प्राप्त करने लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर विजिट करें। 

अमीन पद हेतु विज्ञापन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

इन्हे भी पढ़े _

Exit mobile version