घूमने के लिए मालदीव (maldives ) हर किसी की पहली पसंद होती है। किन्तु मालदीव दुनिया की महँगी टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है।
एक मध्यवर्गीय परिवार पाई पाई करके अपनी बचत करके रखता है। जब बात ज्यादा खर्च की आती है तो ,इतना ज्यादा खर्च अफोर्ड करना हर किसी के वश में नहीं होता।
यदि आप मालदीव जैसा अहसास कम खर्च में लेना चाहते हैं तो भारत में उत्तराखंड का मिनी मालदीव आपके मालदीव जाने के सपने को कम बजट में पूरा कर सकता है।
आप उत्तराखंड के टिहरी बांध पर बने फ्लोटिंग हट्स में समय बिताकर मालदीव जैसा अहसास ले सकते हो। उत्तराखंड के टिहरी बांध पर फ्लोटिंग हट्स और इको रूम बनाये हैं।
टिहरी बांध फ्लोटिंग हट्स में रात गुजारने के लिए बुकिंग बहुत आसान है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट हैं जिनके द्वारा यहाँ रूम बुक करा सकते हैं।
विशाल टिहरी बांध में तैरते हुए फ्लोटिंग हट्स और चारो और रमणीक प्राकृतिक नज़ारे ,दिखने में बिलकुल मालदीव जैसे लगते हैं।
उत्तराखंड राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वविख्यात है।इन तैरते हुए घरों अर्थात फ्लोटिंग हट्स में प्रकृति के बीच में रहकर आप अपने जीवन का अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखंड आकर आप मालदीव के अहसास के साथ ,हिमालयी प्राकृतिक सुंदरता को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। उत्तराखंड के मिनी मालदीव पहुंचना बहुत आसान है।
सर्वप्रथम आपको देहरादून पहुंचना होगा जो कि ,वायुमार्ग रेलमार्ग और बस मार्ग द्वारा देश के बड़े शहरों से जुड़ा हुवा है। देहरादून से मात्र 2 – 3 घंटे में बस या प्राइवेट टेक्सी द्वारा टिहरी पहुंच सकते है।