Home समाचार विशेष लोकसभा चुनाव 2024 में सहायता के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने जारी किया...

लोकसभा चुनाव 2024 में सहायता के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

0
लोकसभा चुनाव 2024 में सहायता के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
photo from Uttarkashi Police Uttarakhand facebook page

उत्तरकाशी: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तरकाशी पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर 7455939993 है और यह 24 घंटे चालू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी ने बताया कि इस समय चुनावकाल चल रहा है और पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव के दौरान आमजन की सुविधा और सहायता हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

इस नंबर पर कॉल कर चुनाव से संबंधित जानकारी अथवा सहायता प्राप्त की जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर पर आमजन चुनाव के दौरान होने वाले अवैध/संदिग्ध गतिविधियों की सूचना भी पुलिस को दे सकते हैं। आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

उत्तरकाशी पुलिस पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव के लिए कटिबद्ध है।

Exit mobile version