Home समाचार विशेष भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर टू लेन सड़क बनने की तैयारी, जाम से मिलेगा...

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर टू लेन सड़क बनने की तैयारी, जाम से मिलेगा निजात

0
भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर टू लेन सड़क बनने की तैयारी

हल्द्वानी: भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। कैंची धाम, जागेश्वर धाम और अन्य पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, जिससे यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) ज्योलीकोट से खैरना तक टू लेन सड़क बनाने की तैयारी कर रहा है।

एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार ने बताया कि इस परियोजना के लिए 700 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। भारत सरकार से धनराशि स्वीकृत होने के बाद टू लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टू लेन सड़क बनने से अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला, जागेश्वर, रानीखेत, कैंची धाम और कौसानी मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों और पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस मार्ग पर रोजाना 10 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। टू लेन सड़क बनने से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और जाम की समस्या कम होगी।

इसे भी पढ़े : ठेकुआ -ठेकुली की कुमाऊनी लोककथा

उन्होंने बताया कि डीपीआर में कैंची के पहले मोड़ से सड़क के नीचे मोड़ तक टनल बनाने और कैंची के पीछे की सड़क बनाने के साथ बाईपास के सुझाव भी दिए गए हैं। ये सुझाव अभी शुरुआती चरण में हैं और इन पर विचार किया जाएगा।

यह टू लेन सड़क भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी।

Exit mobile version