Home राज्य बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम: जनता की भागीदारी से साकार होंगे विकास के...

बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम: जनता की भागीदारी से साकार होंगे विकास के सपने

0
बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम: जनता की भागीदारी से साकार होंगे विकास के सपने
बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम

बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी राज्य बजट में आम जनता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की राय को शामिल करना था। इस संवाद में प्रदेशभर से 200 से अधिक हितधारकों ने भाग लिया। शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, स्वयं सहायता समूहों, उद्योग-व्यापार से जुड़े प्रतिनिधियों, सूक्ष्म एवं लघु व्यवसाय संचालकों और होम स्टे ऑपरेटरों ने अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।

वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हितधारकों के सुझावों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “प्रदेश के नागरिकों के सपनों को साकार करने में बजट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जनता को विकास प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है। इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना साकार हो सके।”

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि यह संवाद प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है। प्रदेश के नागरिक भविष्य में भी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जनहितकारी और प्रगतिशील बजट तैयार करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में सचिव श्री दिलीप जावलकर ने विभिन्न व्यवसायों, स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्राप्त सुझावों को संबंधित विभागों द्वारा संकलित कर परीक्षण के बाद बजट में शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम को विधायक श्री विनोद चमोली और विधायक श्रीमती सविता कपूर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, अपर सचिव श्री अभिषेक रोहिला और श्री अनुज गोयल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े : वन विभाग भर्ती 2025: 46 पदों पर के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

राज्य सरकार का यह कदम न केवल विकास को नई दिशा देगा बल्कि जनता के साथ सरकार के जुड़ाव को भी मजबूत करेगा। जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया बजट निश्चित रूप से उत्तराखंड के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version