Home समाचार विशेष नैनीताल प्रवासी फार्म भरना जरुरी है कोरोना में नैनीताल आने के...

नैनीताल प्रवासी फार्म भरना जरुरी है कोरोना में नैनीताल आने के लिए।

0

नैनीताल प्रवासी फार्म- कोरोना 2021 ने सारे देश मे  हाहाकार मचा दिया है। देश के कई शहरों में लोकडॉन , कर्फ्यू लगने शरू हो गए हैं।और प्रवासी उत्तराखंडी अपने घरों को लौटने शुरू हो गए हैं। इसी मध्य नजर कोविड 19 , 2021 के नए नियमो के अंतर्गत उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में आने वालों को होम क्वारंटाइन पूरा करना जरूरी है।

इसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भंडारी जी ने बताया कि , अब प्रवासियों को अपने घर लौटने की जानकारी स्वंय प्रशासन को देनी होगी। उसके लिए एक ऑनलाइन फार्म बनाया गया है। जिसे हर नैनीताल लौटने वाले प्रवासी को भरना जरूरी है। और इस फार्म को भरते ही,उनका नाम,पता,फ़ोन नंबर आदि बेसिक जानकारी प्रशाशन को मिल जाएगी। ( नैनीताल प्रवासी फार्म )

विवरण प्राप्त होते ही , ग्रामीण एरिया में BRT टीम द्वरा और शहरी एरिया में CRT टीम द्वारा , प्रवासियों से संपर्क करके, उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यदि प्रवासियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आएगा तो ,उनका होम कोरन्टीन खत्म हो जाएगा। ( नैनीताल प्रवासी फार्म )

प्रवासियों को नैनीताल आने के लिए नैनीताल प्रवासी फार्म को भरना होगा-

नैनीताल प्रवासी फार्म
प्रवासी फॉर्म का प्रारूप

श्री नरेन्द्र सिंह भंडारी जी कहा कि, इस सुविधा से नैनीताल प्रशासन ,अधिक बेहतर तरीके से प्रवासियों की मदद एवं सुविधा दे पाएगा।

श्री भंडारी जी ने प्रवासियों से अपील की है, कि , महामारी संक्रमण के इस दौर में, आवश्यक जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराकर ,प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। ( नैनीताल प्रवासी फार्म )

नैनीताल प्रवासी ऑनलाइन फार्म के लिए यहाँ क्लिक करें।

Source
https://m.jagran.com/uttarakhand/nainital-migrants-returning-home-give-their-complete-details-on-this-website-21574872.html

विशेष सूचना –

अन्य राज्यो से उत्तराखंड आने वाले  सभी प्रवासियों को स्मार्ट सिटी पॉर्टल पर रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

स्मार्ट सीटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? जानने के लिए यहां क्लिक करें ।

इसे भी पढ़े —खजूर के झाड़ू बनाकर स्वरोजगार की पहल।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी, जानिए उनकी मांगें

बाघ-तेंदुए के हमले में गंवा रहे जान, सीएम धामी ने वन अधिकारियों को लगाई फटकार

Exit mobile version