चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 25 मई से शुरू होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए चमोली जिला प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा की जा रही तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। यात्रा मार्ग पर भारतीय सेना के जवान युद्धस्तर पर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं के लिए मार्ग सुगम बनाया जा सके। इसी कड़ी में, गोविंदघाट में वैली ब्रिज का कार्य भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी स्वयं यात्रा मार्ग पर की जा रही तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनकी देखरेख में बिजली, पानी, शौचालय और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक समिति भी यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, लंगर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : मुख्य सचिव ने ई-ऑफिस प्रणाली को बढ़ावा देने और विभागीय वेबसाइटों को अद्यतन करने पर दिया जोर
प्रशासन और गुरुद्वारा ट्रस्ट दोनों ही इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस वर्ष की हेमकुंड साहिब यात्रा भी विगत वर्षों की भांति सफल और सुरक्षित रहे।