Home राज्य देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू

देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू

0
देहरादून से अयोध्या हवाई सेवा

देहरादून, 04 मार्च 2024: देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इन तीनों सेवाओं का शुभारंभ 6 मार्च को किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन सेवाओं की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।

उड़ानों का समय:

  • देहरादून-अयोध्या:
    • देहरादून से: सुबह 9:40 बजे
    • अयोध्या से: दोपहर 12:15 बजे
  • देहरादून-अमृतसर:
    • देहरादून से: दोपहर 1:35 बजे
    • अमृतसर से: दोपहर 12:00 बजे
  • देहरादून-वाराणसी (वाया पंतनगर):
    • देहरादून से: सुबह 9:50 बजे (पंतनगर)
    • पंतनगर से: 11:15 बजे (वाराणसी)
    • वाराणसी से: दोपहर 1:40 बजे (पंतनगर)
    • पंतनगर से: अपराह्न 3:50 बजे (देहरादून)

यात्रियों को लाभ:

इन सीधी हवाई सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। अब उन्हें इन शहरों की यात्रा के लिए लंबी सड़क यात्रा या रेल यात्रा नहीं करनी होगी।

इसे पढ़े : उत्तराखंड कुमाऊनी विवाह परम्पराएं | Kumaoni wedding rituals in hindi

देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड और इन तीनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version