उत्तराखंड में घूमने लायक दस  खास स्थान

Rock वैसे तो पूरा उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता संपन्न है लेकिन आज कुछ जगहों के नाम बताएंगे जो फरवरी मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हैं।

जिम कार्बेट पार्क

उत्तराखंड के रामनगर में बसा प्रकृति के नज़ारे देखने और जंगली जन जीवन देखने के लिए बेस्ट बेस्ट है यह पार्क 

पंगोट 

पंगोट नैनीताल से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह बर्ड वाचिंग के लिए फेमस है।

चकराता

फरवरी मार्च  उत्तराखंड का फेमस बर्फ  वाला हिल स्टेशन है  चकराता। देहरादून के नजदीक घूमने लायक एकदम मुफीद जगह है।

मसूरी

मसूरी उत्तराखंड के सबसे मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है। यह सभी मौसम के लिए मुफीद हिल स्टेशन है। 

कानाताल 

कानाताल उत्तराखंड का सबसे चर्चित और सबसे ट्रेंडिंग हिल स्टेशन है। यह हर मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है।

मुनस्यारी

बर्ड वाचिंग ,हिमालय की चोटियों का दीदार करना हो या प्योर पहाड़ी कल्चर देखना हो तो उत्तराखंड में घूमने के लिए मुनस्यारी एक बेस्ट हिल स्टेशन है।

ऋषिकेश

तीर्थ नगरी नाम से मशहूर ऋषिकेश उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहाँ आधात्मिक पर्यटन के साथ -साथ साहसिक पर्यटन का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

औली 

उत्तराखंड के स्विजरलैंड के नाम से मशहूर यह हिल स्टेशन उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। फरवरी से यहाँ विंटर गेम शुरू होते हैं।

कौसानी में सूर्योदय और सूर्यास्त का सीन देखने लायक होता है। ये भी भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे, खेल और धार्मिक स्‍थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

कौसानी

उत्तराखंड की सबसे बेस्ट घाटियों में से एक है उत्तराखंड की उत्तरकाशी की ये घाटी हर्षिल घाटी। प्रकृति के नजारों का आनंद लेने लयक ,सुकून से भरी हुई घाटी है हर्षिल।

हर्षिल घाटी