आज हम आपको उत्तराखंड के  कुछ ऐसे स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप अपने नए साल 2024  की खुशियां दुगुनी कर सकते हो। 

कानाताल भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटा और सुन्दर हिल स्टेशन है। उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित यह हिल स्टेशन, पवित्र शहर ऋषिकेश के पास स्थित है। 

 यह स्थान मसूरी से 38 किलोमीटर व चम्बा (टिहरी) से 12 किलोमीटर दूर है। उत्तराखंड के छुपे हुए सूंदर हिल स्टेशनों में से एक यह नए साल 2024 के लिए शानदार विकल्प हो सकता है।

कोटी कनासर उत्तराखंड में स्थित एक छोटा सा सुन्दर हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन, देहरादून से मात्र 113 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन चकराता से 25 किमी दूर है। 

यदि आप मंसूरी नैनीताल से अलग शांत जगह में नया साल मनाना चाहते हो तो कोटी कानासर परफेक्ट जगह है। 

अधिक जानकारी के लिए निचे देखें -

नया साल का आनंद लीजिये देश के नंबर एक टूरिस्ट विलेज सरमोली में। यह गांव उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मुनस्यारी में।

उत्तराखंड  की पहाड़ियों में बसा छोटा सा गांव सरमोली इकोटूरिज्म के लिए एक आदर्श गांव है। या यूँ कह सकते हैं सरमोली का छोटा सा गांव इकोटूरिज्म की परिभाषा है। सरमोली के बारे में नीचे विस्तार से पढ़े -

मुनस्यारी उत्तराखंड के सबसे सुन्दर हिल स्टेशनों में से एक है। यह स्थान उत्तराखंड में नए साल में घूमने लायक सबसे बेहतरीन विकल्प है।

मुन्स्यारी चारो ओर से पर्वतों से घिरा हुआ, एक ख़ूबसरत हिल स्टेशन है। यह उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ का सीमांत क्षेत्र है। मुनस्यारी की सीमा एक तरफ तिब्बत और दूसरी तरफ नेपाल से लगा है।

 यहाँ अनेकों प्रकार के दर्शनीय स्थल, साहसिक खेल ट्रेक ,पौराणिक मंदिर और ट्यूलिप गार्डन यहां  स्थित है। अगर आप एक बार यहां आ जाओ तो आपको लगेगा आप जन्नत में आ गए।