उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुरू, 10वी पास के लिए भी मौका!
Posted onAuthorAdmin (Devbhoomi Darshan)Comments Off on उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुरू, 10वी पास के लिए भी मौका!
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी कि चाह रखने वाले मित्रों के लिए खुश खबरी है।
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी
उत्तराखंड जॉब अलर्ट-
उत्तराखंड में सरकारी जॉब का इंतजार हुआ अब खत्म।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने , सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार , कैशियर कम लेखाकार, लेखा परीक्षा, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा, के 541 पदों के लिए , ऑनलाईन आवेदन आमत्रित किए है।
तथा सचिवालय सुरक्षा वर्ग के अंतर्गत ,रक्षक के 33 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमत्रित किए हैं।
इन सभी पदों के लिए 10फरवरी 2021से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।तथा इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च रखी गई है।
इन दोनों भर्तियों की लिखित परीक्षा जुलाई 2021 मे प्रस्तावित है।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अनुसार एक योग्यता वाले सभी पदों पर ,एक ही भर्ती परीक्षा कराई जाएगी ।
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के पदों की जानकरी –
सहायक लेखाकार -469 पद ,
सहायक समीक्षा अधिकारी-01 पद
लेखाकार – 09 पद
कैशियर कम लेखाकार -01 पद
लेखा परीक्षक -57 पद
कार्यालय सहायक -04 पद
सचिवालय सुरक्षा रक्षक -33 पद
योग्यता –
लेखाकार के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता बीकॉम है। तथा रक्षक पदों के लिए 10वी के साथ शारीरिक योग्यता मांगी गई है।
रक्षक पदों के लिए शारीरिक योग्यता विस्तार से जानने के लिए आयोग की वेबसाइट मे विस्तार से देखें।
आवेदन शुल्क-
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अनुसार , इन पदों के लिए निम्न आवेदन शुल्क रखा गया है।
जनरल ,ओबीसी – 300 रुपए
SC,S T, दिव्यांग, आर्थिक कमजोर -150रुपए।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2021 रखी गई है।
आवेदन शुल्क उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की बेवसाइट से ऑनलाईन माध्यम से भरा जा सकता है।
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की महत्वूर्ण तिथियां –
आवेदन शुरू होने कि तारीख -10 फरवरी 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-26 मार्च 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 28 मार्च 2021
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि – जुलाई 2021
निवेदन –
सभी मित्रों से निवेदन है कि, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का आवेदन भरने से पहले, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की website ,www.sssc.uk.gov.in मे विज्ञापन को अच्छे से समझ ले।
योग्यता संबधित विस्तृत जानकारी आपको उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की website से मिल पाएगी।
अगर भर्ती मे कुछ परिवर्तन होता है, तो हम जल्दी से जल्दी आप को बताने की कोशिश करेंगे।
उत्तराखंड बंदीरक्षक पद – उत्तराखंड के युवावों के लिए ,उत्तराखंड सरकार ने चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। आज उत्तराखंड चयन आयोग ( UKSSS) ने पुरुष एवं महिला बंदीरक्षकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उत्तराखंड के युवाओं को उत्तराखंड बंदीरक्षक पदों का बेसब्री से इंतजार था। आयोग ने कुल बंदीरक्षकों […]
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मध्य नजर , उत्तराखंड सरकार बेरोजगार मित्रों के लिए पूरी तरह मेहरबान दिख रही है। इसलिए लगातार उत्तराखंड समूह ग के अंतर्गत भर्तियां निकाल रही हैं। वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( uksssc) ने 164 वाहन चालक , प्रवर्तन चालक, डिस्पैच राइडर की भर्ती निकाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ […]
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर, सरकारी भर्ती निकाली हैं। इस बार आयोग ( Uksssc ) ने उत्तराखंड समूह ग भर्ती जुलाई 2021 के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक व अन्य पदों पर कुल 434 पदों के लिए आवेदन मांगे है। पदों का विवरण पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक […]