उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जाने से पूर्व , वर्तमान उत्तराखंड सरकार ने , उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2021, 22 खोल कर उत्तराखंड में पोलिस नौकरी की चाहत रखने वाले लोगो के लिए खुशखबरी दी है। हालांकि जल्द ही उत्तराखंड में आचार संहिता लगने वाली है। इस भर्ती को पूरा नई सरकार करेगी। जो 2022 में आएगी।
चलिए अब जानते हैं , उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2021 के बारे में विस्तार से –
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022
उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी जनपदीय पोलिस 785 पद, PAC और IRB 291 पद व फायर मैन वीमेन ( महिला/पुरुष ) के 445 पदों के साथ कुल 1521 रिक्त पदों पर ,उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन आमंत्रित किये हैं।
-
- Uttarakhand police bharti 2021 की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 28.12.2021
- उत्तराखंड पुलिस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ की तिथि – 03- 01-2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03.03.2022
- उत्तराखंड पुलिस जॉब का लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – जून 2022
पदों का विवरण :-
- जनपदीय पोलिस – 785 पद
- PAC / IRB – 291 पद
- फायरमैन -445 पद
पद का स्वरूप :- अराजपत्रित / स्थायी/ अंशदायी पेंशन युक्त
वेतन – 21700 से 69100 ( लेबल 3 )
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 के लिए आयु –
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2021-22 के लिए आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई 2021 है। आरक्षी पुरुष / आरक्षी pac /irb( पुरुष) अग्निशामक ( फायरमैन ) पुरुष पड़ हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होगी। फायरमैन / फायर वीमेन महिला के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होगी ।
उत्तराखंड शाशन के शाशनदेश के अनुसार 26 जुलाई 2021 के द्वारा लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ग के पदों पर चयन वर्ष 2021-22 में अधिकतम आयु सीमा में 01 वर्ष की छूट प्रदान की गई है । इस आधार पर आरक्षी व फायरमैन पुरुष पदों के लिए , 1 जुलाई 2021 के आधार पर 23 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
और फायरमैन / वीमेन पद के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए 1 जुलाई 2021 के आधार पर आयु 26 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
इसके अलावा आयु संबंधित पूरा विवरण जानने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का विज्ञापन देखें। जिसमे अन्य आरक्षणों की पूरी चर्चा की गई है ।
UKSSC ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 के विषय में एक नया अपडेट किया है । भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी से बढ़ाकर 3 मार्च 2022 कर दी है।
शैक्षणिक योग्यता :-
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2021-22 के लिए उत्तराखंड माध्यमिक परिषद उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश से इंटरमीडिएट या उसके समक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
उत्तराखंड पुलिस शारिरिक योग्यता के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन को भली भांति देखें ।
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2021 का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा और जानकारी के लिए उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग में संपर्क कर सकते हैं । चयन आयोग का संपर्क विवरण इस प्रकार है :-
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट –www.sssc.uk.gov.in
- आयोग की email id – chayanayog@gmail.com
- Fax – 0135-2672902
- फ़ोन :- 0135- 2669658
- पता :- रायपुर , थानों रोड ,नियर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ,देहरादून ।
उत्तराखंड पोलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम –
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 में चयन के लिए , 100 अंकों की 2 घण्टे की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसमे सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन ( उत्तराखंड की जानकारी सहित ) पर आधारित प्रश्न होंगे।
लेख का संदर्भ –
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का विज्ञापन
नोट – उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2021- 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से निवेदन है, कि फार्म भरने से पूर्व एक बार आयोग का विज्ञापन भली भांति पढ़ लें।
इसे भी पढ़े :- उत्तराखंड की राज्य तितली की सम्पूर्ण जानकारी
उत्तराखंड की पहली दलित स्नातक महिला और पहली संपादक के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।