मित्रों जैसा कि 2-3 पहले खबर आई थी ,कि इस हफ्ते समूह ग की भर्ती निकलेगी। उसी सिलसीले को आगे बढ़ाते हुए , उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC ) ने उत्तराखंड वन आरक्षी के 894 पदों के लिए भर्ती खोल दी है।
उत्तराखंड के वन विभाग में फारेस्ट गार्ड की नौकरी के इछुक अभ्यार्थी 07 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड वन आरक्षी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां – Important date of Uttarakhand forest gard vacancy –
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 19 अगस्त 2021
- ऑनलाइन आवेदन की आरम्भ तिथि – 24 अगस्त 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 07 अक्टूबर 2021
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -09 अक्टूबर 2021
- शारीरिक / लिखित परीक्षा का अनुमानित समय -दिसम्बर 2021
यहां भी पढ़े –उत्तराखंड नैनीताल के मशहूर – भट्ट जी के भुट्टे , के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड वन आरक्षी पदों का विवरण –
पदकोड -721/679/36/2021

कुल पद -894
पदों के आरक्षण डिटेल –
वन आरक्षी के लिए शैक्षिक योग्यता –
भारत के विधि द्वारा स्थापित ,बोर्ड या परिषद ,उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वी पास ।
नोट – लिखित परीक्षा में समान अंक आने पर उम्र में बढ़े अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी ।
यहाँ भी पढ़े –
शारीरिक योग्यता -:
- वन आरक्षी के लिए पुरुष के लिए लंबाई – 163 सेमी और सीने के फुलाव 5 सेमी का विस्तार। अनुसूचित जाति,जनजाति,गोरखा नेपाली, असमी, लढ्ककी ,कुमाउनी, गढ़वाली और अन्य पहाड़ी पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 152 सेमी है।
- सामान्य महिलाओं के लिए ऊँचाई 150 सेमी और अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए और पहाड़ी पृष्ठभूमि की अभ्यर्थियों के लिए 145 सेमी है।
- पुरुष को 25 किमी की दौड़ , और महिलाओं को 14 किमी की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी है।
नोट – वन आरक्षी की शारिरिक योग्यता अन्य विवरण विस्तार से देखने के लिए आयोग का विज्ञापन को देखें।
वन आरक्षी का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आयु –
1 जुलाई 2021 को अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए।
उत्तराखंड वन आरक्षी भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा के लिए पाठ्क्रम –
चयन के लिए 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 2 घंटे की परीक्षा होगी, जिसमे सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, संबंधित प्रश्न होंगे।
Note –
उत्तराखंड वन आरक्षी (Uttarakhand forest gard vacancy ) की भर्ती मे आवेदन करने से पहले ,उत्तराखंड चयन आयोग की वेबसाइट में जाकर अच्छे से नियमो। का अध्यनन कर लें।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट में जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Tag – Uttarakhand forest gard vacancy | Uttarakhand van vibhag naukri | Uttarakhand me sarkari naukari 2021| Group c vacancy 2021 | उत्तराखंड समूह ग 2021 | उत्तराखंड वन आरक्षी भर्ती 2021 | उत्तराखंड में सरकारी नौकरी | उत्तराखंड वन विभाग में नौकरी |12th pass job in Uttarakhand |उत्तराखंड12वी पास के लिए सरकारी नौकरी | फारेस्ट गार्ड की नौकरी