Wednesday, May 24, 2023
Homeसंस्कृतिउत्तराखंड में डाक विभाग की भर्ती 2021 | उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस की...

उत्तराखंड में डाक विभाग की भर्ती 2021 | उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस की नौकरी || latest vacancy in Uttarakhand post office 2021

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक और खुशखबरी है। एक तरफ उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग एक के बाद एक vacancy निकाल रहा है,तो अब उत्तराखंड डाक सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक की 581 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद मुख्यतः उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा, टिहरी ,चमोली ,पौड़ी, पिथौरागढ़, आरसन डिवीजन तथा अन्य ज़िलों के लिए भरे जाएंगे।

इस आर्टिकल के अंत मे विज्ञापन का लिंक दे रहे हैं, उसे ध्यान से पढ़कर आवेदन करें।

आवेदन के लिए appost.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर एक स्वचालित मैरिट सूची के आधार पर चयनित किया जाएगा।

उत्तराखंड डाक सेवक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

उत्तराखंड डाक सर्कल की भर्तियों के लिए महत्त्वपूर्ण तिथियां निम्न हैं –

  • ऑनलाइन आवेदन आरम्भ की तिथि – 23 अगस्त 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितबर 2021

नोट – आयु , आरक्षण, जिले वार पदों का विवरण एवं आवेदन शुल्क के लिए उत्तराखंड डाक सर्कल द्वारा निकाले गए  विज्ञापन में देखें। तथा अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की वेबसाइट appost.in को देखें।

उत्तराखंड डाक

उत्तराखंड डाक विभाग के पदों का विज्ञापन डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

अप्लाई कैसे करें –

  • सर्वप्रथम इंडियन पोस्ट की वेबसाइट appost. in पर जाएं।
  • फिर वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करके, एक यूनिक रेजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें। इस नंबर को सम्हाल कर रखे,बाद में काम आएगा।
  • दूसरे चरण में आवेदन शुल्क जमा करें। नोट आवेदन शुल्क की राशी ,अपनी कैटगरी के हिसाब से विज्ञापन में देख लें। स्टेटमेंट के लिए 72 घंटे तक का इंतजार करना पड़ सकता है। शुल्क ऑनलाईन माध्य्म से जमा होगा। जिसको शुल्क ऑफ़लाइन भरना हो वो वेबसाइट पर दी गई हेड पोस्ट ऑफिस की लिस्ट देख के वहा जाकर जमा कर सकते हैं।
  • तीसरे चरण में आवेदन भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें,पोस्ट के लिए वरियता भरें।एक बार दुबारा देखें। और प्रिंटआउट ले लें।

उत्तराखंड में अन्य भर्तियां

आजकल उत्तराखंड में उत्तराखंड चयन आयोग द्वारा समूह ग की निम्न भर्तियां चल रही हैं –

1-उत्तराखंड समूह ग के अंतर्गत भर्तियां निकाल रही हैं। वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( uksssc) ने 164 वाहन चालक , प्रवर्तन चालक, डिस्पैच राइडर की भर्ती निकाली है।

 

2-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC ) ने उत्तराखंड वन आरक्षी के 894 पदों के लिए भर्ती खोल दी है। उत्तराखंड के वन विभाग में फारेस्ट गार्ड की नौकरी के इछुक अभ्यार्थी 07 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments